होली से पहले कई ट्रेन कैंसल तो कुछ के बदले रूट, घर से यात्रा पर निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

By अनुराग आनंद | Published: March 22, 2021 10:42 AM2021-03-22T10:42:50+5:302021-03-22T10:45:23+5:30

पश्चिमी रेलवे ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेन को कैंसल किया गया है जबकि कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में आप पूरी जानकारी प्राप्त करें। 

Indian Railways: some trains cancel before Holi, instead of some, check the list before leaving for home. | होली से पहले कई ट्रेन कैंसल तो कुछ के बदले रूट, घर से यात्रा पर निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsट्रेन नंबर 09116/09115 भुज-दादर-भुज को 21 से 23 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है। 20 और 23 मार्च को शुरु होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा।

नई दिल्ली:होली से पहले लोग शहरों से अपने गांव-घर जाने की तैयारी कर रहे होते हैं। इसी वजह से लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोरोना के बढ़ रहे मामले को बावजूद कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन को होली से पहले चलाने का फैसला किया है। लेकिन, इसी बीच पश्चिमी रेलवे ने होली से पहले कुछ ट्रेनों के कैंसल होने की खबर दी है।

पश्चिमी रेलवे के मुताबिक, अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा-सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने की वजह से इस रूट पर जाने वाली कई अहम ट्रेनों को कैंसल व कुछ को डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है। 

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसल किया है-

बता दें कि मिल रही जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 09116/09115 भुज-दादर-भुज को 21 से 23 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं ट्रेन नंबर 02974 पुरी – गांधीधाम स्पेशल को 20 मार्च को अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ट्रेन नंबर 02973 गांधीधाम – पुरी स्पेशल को 24 मार्च 2021 को गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गयै है।

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट बदले हैं-

इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पता होना चाहिए कि 20 और 23 मार्च को शुरु होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा। 23 और 24 मार्च को शुरु होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और यह सेवा 17.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी।

Web Title: Indian Railways: some trains cancel before Holi, instead of some, check the list before leaving for home.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे