12 मई से दिल्ली और इन 15 शहरों के बीच चलेंगी ट्रेनें, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट, टाइमिंग और स्टॉपेज

By सुमित राय | Published: May 11, 2020 02:22 PM2020-05-11T14:22:37+5:302020-05-11T19:24:40+5:30

12 मई से दिल्ली और देशभर के 15 शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट, टाइमिंग और स्टॉपेज यहां देखें..

indian railways set to resume limited services from 12th may, here’s list of trains that will run, timings and stoppage | 12 मई से दिल्ली और इन 15 शहरों के बीच चलेंगी ट्रेनें, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट, टाइमिंग और स्टॉपेज

12 मई से देशभर के 15 शहरों से नई दिल्ली आने और जाने के लिए ट्रेन चलेगी। (फाइल फोटो)

Highlightsरेलवे ने अब 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है।शुरुआत में नई दिल्ली से देशभर के 15 शहरों (आने और जाने) के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से सिर्फ आईआरसीटीसी के द्वारा की जा सकेगी।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण भारतीय रेलवे की सेवाएं 25 मार्च से बंद है, लेकिन रेलवे ने अब 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। शुरुआत में नई दिल्ली से देशभर के 15 शहरों (आने और जाने) के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अलग से गाइडलाइन होगी और टिकट 'क्या करें और क्या ना करें' स्पष्ट रूप से लिखा होगा। 

ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से सिर्फ आईआरसीटीसी के द्वारा की जा सकेगी। स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा। यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने से पहले ट्रेन की टाइमिंग से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना, होगा। इसके अलावा स्टेशन पर सभी की स्क्रीनिंग होगी और जिन यात्रियों में लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही जाने की अनुमति दी जाएगी।

नई दिल्ली से इन 15 शहरों के लिए चलेगी ट्रेन

भारतीय रेलवे ने शुरुआत में देशभर के सिर्फ 15 शहरो को राजधानी दिल्ली से जोड़ने का फैसला किया है। ये विशेष ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जोड़ेंगी।

कितना होगा इन ट्रेनों का किराया

रेलवे ने साफ कर दिया है कि इन मार्गों पर सिर्फ एसी ट्रेन ही चलाई जाएंगी और इनका किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर होगा। इसके साथ ही यात्रियों को ट्रेन के अंदर कंबल, चादर और तौलियां भी उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी।

एक बोगी में कितने यात्रियों की होगी अनुमति

रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने बताया कि एसी थ्री-टियर कोच में 52 यात्रियों और एसी टू-टियर कोच में 48 यात्रियों को अनुमति दी जाएगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके।

देखें ट्रेनों की लिस्ट और टाइमिंग

ट्रेन नंबरस्टेशन और टाइम (From)स्टेशन और टाइम (To)कब-कब चलेगीस्टॉपेजकिस दिन होगी शुरू
02301हावड़ा (17:05)नई दिल्ली (10:00)रोजानाआसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल12/05/2020
02302नई दिल्ली (16:55)हावड़ा (09:55)रोजानाआसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल13/05/2020
02309राजेंद्र नगर, पटना (19:20)नई दिल्ली (07:40)रोजानापटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल12/05/2020
02310नई दिल्ली (17:15)राजेंद्र नगर, पटना (05:30)रोजानापटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल13/05/2020
02423डिब्रूगढ़ (21:10)नई दिल्ली (10:15)रोजाना

दीमापुर, लुमडिंग, गुवाहाटी, कोकराझाड़, मोरिअनि, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार,

बरौनी, दानापुर, पंडित दीनदयाल, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल

14/05/2020
02424नई दिल्ली (16:45)डिब्रूगढ़ (07:00)रोजाना

दीमापुर, लुमडिंग, गुवाहाटी, कोकराझाड़, मोरिअनि, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार,

बरौनी, दानापुर, पंडित दीनदयाल, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल

12/05/2020
02425नई दिल्ली (21:10)जम्मू तवी (05:45)रोजानालुधियाना13/05/2020
02426जम्मू तवी (20:10)नई दिल्ली (05:00)रोजानालुधियाना14/05/2020
02691बेंगलुरु (20:30)नई दिल्ली (05:55)रोजाना

अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा

12/05/2020
02692नई दिल्ली (21:15)बेंगलुरु (06:40)रोजाना

अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा

12/05/2020
02431तिरुवनंतपुरम (19:45)नई दिल्ली (12:40)मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

एर्नाकुलम, कोझिकोड, मैंगलोर, मडगांव, पनवेल, वड़ोदरा, कोटा

15/05/2020
02432नई दिल्ली (11:25)तिरुवनंतपुरम (05:25)मंगलवार, बुधवार, रविवार

एर्नाकुलम, कोझिकोड, मैंगलोर, मडगांव, पनवेल, वड़ोदरा, कोटा

13/05/2020
02433चेन्नई सेंट्रल (06:35)नई दिल्ली (10:30)शुक्रवार, रविवारविजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी15/05/2020
02434नई दिल्ली (16:00)चेन्नई सेंट्रल (20:40)बुधवार, शुक्रवारविजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी13/05/2020
02441बिलासपुर (14:40)नई दिल्ली (10:55)सोमवार, गुरुवाररायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी14/05/2020
02442नई दिल्ली (10:00)बिलासपुर (12:00)मंगलवार, शनिवाररायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी12/05/2020
02453रांची (17:40)नई दिल्ली (10:55)गुरुवार, रविवारपंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर14/05/2020
02454नई दिल्ली (15:30)रांची (10:00)बुधवार, शनिवारपंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर13/05/2020
02951मुंबई सेंट्रल (17:30)नई दिल्ली (00:05)रोजानासूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा12/05/2020
02952नई दिल्ली (16:55)मुंबई सेंट्रल (08:45)रोजानासूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा13/05/2020
02957अहमदाबाद (18:20)नई दिल्ली (08:00)रोजानापालनपुर, आबु रोड, जयपुर, गुड़गांव12/05/2020
02958नई दिल्ली (20:25)अहमदाबाद (10:05)रोजानापालनपुर, आबु रोड, जयपुर, गुड़गांव13/05/2020
02501अगरतला (19:00)नई दिल्ली (11:20)सोमवार

बदरपुर, गुवाहाटी, कोकराझाड़, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, पाटिलपुत्र,

पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल

18/05/2020
02502नई दिल्ली (19:50)अगरतला (13:30)बुधवार

बदरपुर, गुवाहाटी, कोकराझाड़, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, पाटिलपुत्र,

पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल

20/05/2020
02823भुवनेश्वर (10:00)नई दिल्ली (10:45)रोजाना

बालासोर, हिजली (खड़गपुर), टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, गया,

पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल

13/05/2020
02824नई दिल्ली (17:05)भुवनेश्वर (17:25)रोजाना

बालासोर, हिजली (खड़गपुर), टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, गया,

पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल

14/05/2020
02414नई दिल्ली (11:25)मडगांव (12:50)शुक्रवार, शनिवाररत्नागिरी, पनवेल, सूरत, वड़ोदरा, कोटा15/05/2020
02413मडगांव (10:30)नई दिल्ली (12:40)सोमवार, रविवाररत्नागिरी, पनवेल, सूरत, वड़ोदरा, कोटा17/05/2020
02437सिकंदराबाद (13:15)नई दिल्ली (10:40)बुधवारनागपुर, भोपाल, झांसी20/05/2020
02438नई दिल्ली (16:00)सिकंदराबाद (14:00)रविवारनागपुर, भोपाल, झांसी17/05/2020

English summary :
Check complete train list with timing stoppage and other facilities Indian Railways has initially decided to connect only 15 cities across the country with the capital Delhi.


Web Title: indian railways set to resume limited services from 12th may, here’s list of trains that will run, timings and stoppage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे