Indian Railway Update: किसान आंदोलन के चलते ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हुईं रद्द, यहां देखें लिस्ट

By स्वाति सिंह | Published: October 24, 2020 12:17 PM2020-10-24T12:17:14+5:302020-10-24T12:17:14+5:30

डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित ट्रनें शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई हैं।

Indian Railway Update: Due to farmer movement, these festival special trains canceled, see list here | Indian Railway Update: किसान आंदोलन के चलते ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हुईं रद्द, यहां देखें लिस्ट

झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में 196 जोड़ी नयी ट्रेनें चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है।

Highlightsउत्तर पश्चिम रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण 12 त्योहार स्पेशल ट्रेन को रद्द किया है। इनमें बांद्रा-जम्मूतवी टर्मिनल को आंशिक रूप से रद्द किया है।

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण 12 त्योहार स्पेशल ट्रेन को रद्द किया है। इनमें बांद्रा-जम्मूतवी टर्मिनल को आंशिक रूप से रद्द किया है। ये ट्रेन चूरू होकर गुजरती है। आंदोलन को देखते हुए इसके दो फेरे कम किए हैं। ये ट्रेन हर सोमवार को चूरू आती है। ऐसे में 26 अक्टूबर और 2 नवंबर का इसके फेरा रद्द रहेगा।

वहीं, डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित ट्रनें शुरुआती स्टेशन से रद्द की गई हैं। झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में 196 जोड़ी नयी ट्रेनें चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। दुर्गापूजा से पहले चलनेवाली इन ट्रेनों को ‘फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन’ का नाम दिया गया है। 20 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच चलनेवाली इन ट्रेनों की पूरी सूची रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों जारी की। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग रेलवे जोन से मिले प्रस्तावों को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। 

ये ट्रेनें हुईं रद्द 

उपरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि इसके अलावा उत्तर-पश्चिम की 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक, 
गाड़ी सं 02421 अजमेर-जम्मूतवी 23 अक्टूबर से 5 नवंबर तक, 
गाड़ी सं 04888 बाडमेर-ऋषिकेष 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 
गाड़ी सं 04887 ऋषिकेष-बाडमेर 23 अक्टूबर से 5 नवंबर तक, 
गाड़ी सं 04519 दिल्ली-बठिण्डा 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक, 
गाड़ी सं 04520 बठिंडा -दिल्ली 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक, 
गाड़ी सं 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक, 
गाड़ी सं 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 22 अक्टूबर से 4 नवंबर, 
गाड़ी सं 09611 अजमेर-अमृतसर 22, 24, 29 व 31 अक्टूबर, 
गाड़ी सं 09614 अमृतसर-अजमेर 23, 25, 30 अक्टूबर व 1 नवंबर, 
गाडी सं 09613 अजमेर-अमृतसर 26, 28 अक्टूबर, 
2 व 4 नवंबर को व गाडी सं 09612 अमृतसर-अजमेर 27, 29 अक्टूबर, 3 व 5 नवंबर को रद्द रहेगी।

Web Title: Indian Railway Update: Due to farmer movement, these festival special trains canceled, see list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे