Indian Railway: 8 मार्च से पटना-गया के बीच तीन पैसेंजर ट्रेन, जानिए क्या है समय सारणी...

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 7, 2021 05:52 PM2021-03-07T17:52:13+5:302021-03-07T18:57:56+5:30

Indian Railway: रेलवे ने कहा कि कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में हाल में की गई बढ़ोतरी ‘‘अस्थाई’’ है और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भीड़-भाड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Indian Railway From March 8 three memu passenger trains between Patna Gaya know timetable schedule | Indian Railway: 8 मार्च से पटना-गया के बीच तीन पैसेंजर ट्रेन, जानिए क्या है समय सारणी...

कोविड को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है।  (file photo)

Highlights8 मार्च से पटना-गया रेल खंड पर मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए धीरे-धीरे फेरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। चलने वाली ट्रेनों की समय सारणी नई है।

Indian Railway: कोविड महामारी के कारण ट्रेन परिचालन पर ध्यान दिया जा रहा है। धीरे-धीरे लॉकडाउन के बाद संचालन शुरू हो रहा है। 

पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कल यानी 8 मार्च से पटना-गया रेल खंड पर मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। रेलवे ने महिलाएं यात्रियों को खुशखबरी दी है। 

यात्रियों की संख्या को देखते हुए धीरे-धीरे फेरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। चलने वाली ट्रेनों की समय सारणी नई है। कोरोना संकट के कारण इन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का किराया मेल/एक्सप्रेस (अनारक्षित) के बराबर रखा गया है। कोविड को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है। 

मेमू पैसेंजर ट्रेनोंं की समय सारणीः

03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू : 03264 गया से 05.45 बजे खुलकर 08.35 बजे पटना पहुंचेगी, वापसी में 03263 पटना से 22.00 बजे खुलकर 00.45 बजे गया पहुंचेगी

03269/03270 पटना-गया-पटना मेमू : 03270 गया से 11.15 बजे खुलकर 14.00 बजे पटना पहुंचेगी, वापसी में 03269 पटना से 14.30 बजे खुलकर 17.16 बजे गया पहुंचेगी

03275/03276 पटना-गया-पटना मेमू : 03275 पटना से 09.15 बजे खुलकर 12.00 बजे गया पहुंचेगी, वापसी में 03276 गया से 12.45 बजे खुलकर 15.45 बजे पटना पहुंचेगी।

जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन को कल हरी झंडी देंगे रेलमंत्री

रेल मंत्रालय ने जबलपुर-चांदाफोर्ट के बीच नई त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस नई ट्रेन की शुभारंभीय फेरी 8 मार्च को होगी। इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल सोमवार, 8 मार्च को शाम 4.30 बजे नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस इनॉगरल रन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

 यह ट्रेन जबलपुर से शाम 4.30 बजे रवाना होकर मदनमहल, काचापुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होते हुए रात 1 बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी. जबकि, नई ट्रेन 02274/02273 जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की नियमित समयसारिणी निम्नानुसार होगी।

 02274 जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को सुबह 5.15 बजे रवाना होकर दोपहर 1.35 बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी। जबकि, 02273 चांदाफोर्ट-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का मदनमहल, काचापुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया में स्टॉपेज रहेगा।

प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी ‘अस्थाई’

रेलवे ने कहा कि कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में हाल में की गई बढ़ोतरी ‘‘अस्थाई’’ है और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भीड़-भाड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। हाल ही में कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपए तक बढ़ाई गई है।

रेलवे ने कहा कि कम दूरी वाली यात्रा के टिकट के दामों में बढ़ोतरी का भी मकसद महामारी के दौरान लोगों को गैर जरूरी यात्रा करने से रोकना है। रेलवे ने कहा, ‘‘ कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों में हाल में की गई बढोतरी ‘‘अस्थाई’’ कदम है और इसका मकसद भीड़-भाड़ के जरिए संक्रमण को फैलने से रोकना है।

ऐसा केवल कुछ स्टेशनों में किया गया है जहां ज्यादा भीड़-भाड़ हो रही थी।’’ रेलवे ने कहा कि मुंबई डिविजन के 78 में से केवल सात स्टेशनों में दाम बढ़ाए गए हैं। उसने कहा कि स्टेशन पर भीड़-भाड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने की शक्ति प्रमंडल रेलवे प्रबंधकों के पास 2015 से है। रेलवे ने कहा कि इसमें कोई नयी बात नहीं है और यह प्रक्रिया कई वर्षों से है लेकिन इसका इस्तेमाल कभी कभी ही किया जाता है। 

Web Title: Indian Railway From March 8 three memu passenger trains between Patna Gaya know timetable schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे