दिल्ली में सिलसिलेवार आत्मघाती हमले की फिराक में था ISIS, भारतीय खुफिया एजेंसी ने ऐसे किया नाकाम

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 13, 2018 08:35 AM2018-07-13T08:35:56+5:302018-07-13T10:35:52+5:30

आतंकी संगठन आईएसआईएस का ये आत्मघाती अफगान हमलावर आईजीआई एयरपोर्ट, अंसल प्लाजा, वसंत कुंज मॉल सहित साउथ एक्सटेंशन बाजार में हमला करने के लिए रेकी कर चुका था।

indian intelligence Agency terrorist organization isis Suicide attack bomb in new delhi | दिल्ली में सिलसिलेवार आत्मघाती हमले की फिराक में था ISIS, भारतीय खुफिया एजेंसी ने ऐसे किया नाकाम

दिल्ली में सिलसिलेवार आत्मघाती हमले की फिराक में था ISIS, भारतीय खुफिया एजेंसी ने ऐसे किया नाकाम

नई दिल्ली, 13 जुलाई। दिल्ली में बीते कई महीनों से आईएसआईएस का खूंखार आतंकी अपनी पहचान बदल कर रह रहा था लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। इंटेलिजेंस एजेंसी बीते  18 महीनों से इस संदिग्ध शख्स पर नजर बनाए हुए थी लेकिन संदिग्ध गतिविधियों के चलते इस आतंकी को सितंबर 2017 में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया हांलाकि  खुफिया एजेंसी की ओर से इस बात की पुष्टि अब की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएस ने इस आत्मघाती हमलावर को दिल्ली में धमाके कराने की साजिश के लिए अफगानिस्तान से भारत भेजा था। इसके बाद इस आतंकी ने दिल्ली से सटे एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। खुफिया एजेंसी अब इसके गुर्गे और अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ये शख्स हॉस्टल में रह रहा था लेकिन बाद में लाजपत नगर स्थित एक फ्लैट में रहने लगा। गिरफ्तारी के बाद उसे अफगानिस्तान ले जाकर अमेरिकी सैन्य बेस को सौंप दिया गया है। खबर ये भी है कि पिछले दिनों अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशनों में अमेरिकी सेना को जो बड़ी सफलताएं मिली हैं, उसके पीछे इस हमलावर से मिली जानकारियां हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान, दुबई और नई दिल्ली में हो रही आईएस के लोगों की बातचीत पर बीते कई महीनों से हम नजर बनाए हुए थे। इस दौरान आईएस ने अपने 12 प्रशिक्षित आत्मघाती हमलावरों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी और बाद में भारत में प्रवेश कराने की कोशिश की लेकिन सूचना मिलने के बाद एजेंसियां सतर्क हो गई थीं।

खबर यह भी ये आईएसआईएस का ये आत्मघाती अफगान हमलावर आईजीआई एयरपोर्ट, अंसल प्लाजा, वसंत कुंज मॉल सहित साउथ एक्सटेंशन बाजार में हमला करने के लिए रेकी कर चुका था।वहीं दूसरी ओर खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली पुलिस एक महीने से ही अपनी चाक चौबंध शुरू कर दी है। आतंकियों के खतरे को भांपते हुए  दिल्ली पुलिस ने कमर कसते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध करना शुरू कर दिया है। 

भीड़भाड़ वाले बाजारों और इलाकों में दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं, क्योंकि शुरू से ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों को आतंकी अपना निशाना बनाते आए हैं। अलर्ट के बाद करोल बाग में भी मचानों पर दिल्ली पुलिस के कमांडो को तैनात कर दिया गया है। जबकी दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता, बम डिटेक्टर की टीमें बाजारों में तलाशी अभियान चला रही है।

 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: indian intelligence Agency terrorist organization isis Suicide attack bomb in new delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे