अमेरिका में अपने घर में मृत मिला भारतीय दंपति

By भाषा | Published: April 9, 2021 10:46 AM2021-04-09T10:46:43+5:302021-04-09T10:46:43+5:30

Indian couple found dead in their home in America | अमेरिका में अपने घर में मृत मिला भारतीय दंपति

अमेरिका में अपने घर में मृत मिला भारतीय दंपति

मुंबई, नौ अप्रैल एक भारतीय दंपति अमेरिका में अपने घर में मृत पाया गया। पड़ोसियों ने उनकी चार साल की बेटी को बालकनी में अकेले रोते हुए देखा, जिसके बाद दंपति की मौत होने का पता लगा।

परिवार के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका में कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा लग रहा है कि नॉर्थ अर्लिंगटन में दंपति के घर पर उन पर चाकू से वार किए गए।

एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि पति ने अपनी पत्नी के पेट में चाकू से वार किए। बालाजी भारत रुद्रवार (32) और उसकी पत्नी आरती बालाजी रुद्रवार (30) के शव न्यूजर्सी में नॉर्थ आर्लिंगटन के रिवरव्यू गार्डन्स परिसर में उनके 21 गार्डन टेरेस अपार्टमेंट में मिले।

बालाजी के पिता भारत रुद्रवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पड़ोसियों ने मेरी पोती को बालकनी में रोते हुए देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी जो घर में घुसी और उसके बाद बुधवार को शव पाए गए।’’

कुछ स्थानीय अमेरिकी अखबारों में देश के अभियोजन कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से बताया गया है कि अधिकारी अपार्टमेंट में किसी तरह घुसे और दंपति को मृत पाया।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जांचकर्ता चिकित्सकों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने दोनों व्यक्तियों के शरीर पर चाकू से वार होने की पुष्टि की।’’

रुद्रवार ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुझे इस घटना की जानकारी दी। मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। अमेरिकी पुलिस ने बताया कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट साझा करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बहू सात माह की गर्भवती थी। हम उनके घर गए थे और फिर से अमेरिका जाने की योजना बना रहे थे। मुझे मौत के पीछे की वजह नहीं पता है। वे खुश थे और उनके पड़ोसी भी अच्छे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी अधिकारियों ने मुझे बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद शवों को भारत पहुंचने में कम से आठ से 10 दिन का वक्त लगेगा।’’

रुद्रवार ने कहा, ‘‘मेरी पोती अब मेरे बेटे के एक दोस्त के पास है। उसके स्थानीय भारतीय समुदाय में कई दोस्त थे।’’ न्यूजर्सी में भारतीय लोगों की आबादी 60 प्रतिशत से अधिक है।

महाराष्ट्र में बीड जिले के अंबाजोगई के आईटी पेशेवर बालाजी रुद्रवार अगस्त 2015 में अपनी पत्नी के साथ अमेरिका गये थे। उनकी दिसंबर 2014 में शादी हुई थी। उनके पिता एक कारोबारी हैं।

रुद्रवार ने बताया कि बालाजी अमेरिका में एक प्रतिष्ठित भारतीय इंफोटेक कंपनी में काम कर रहा था जबकि उसकी पत्नी गृहिणी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian couple found dead in their home in America

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे