पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय नागरिक घायल

By भाषा | Updated: January 29, 2021 00:54 IST2021-01-29T00:54:27+5:302021-01-29T00:54:27+5:30

Indian citizen injured in Pakistani firing in Poonch | पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय नागरिक घायल

पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय नागरिक घायल

जम्मू, 28 जनवरी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और नागरिक क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिससे 20 वर्षीय एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायल युवक की पहचान शाहपुर गांव निवासी मोहम्मद इखलाक के रूप में हुई ।

अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में घायल इखलाक को अस्पताल ले जाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian citizen injured in Pakistani firing in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे