भारतीय सेना किसी भी हालात से निपटने को तैयार, लेफ्टिनेंट जनरल क्लेर बोले- 24 घंटे चाक चौबंद

By भाषा | Published: February 22, 2020 06:55 PM2020-02-22T18:55:53+5:302020-02-22T18:55:53+5:30

भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'नॉन स्टेट एक्टर' का प्रशिक्षण देना पश्चिमी पड़ोसी देश की सैन्य डिजाइन का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि उनके प्रशिक्षण कैंप कहां हैं। बालाकोट हमला इसका बहुत अच्छा उदाहरण है।’’

Indian Army ready to deal with any situation, Lieutenant General Cllr said - 24 hours chalk round | भारतीय सेना किसी भी हालात से निपटने को तैयार, लेफ्टिनेंट जनरल क्लेर बोले- 24 घंटे चाक चौबंद

24 घंटे शत प्रतिशत सुरक्षा चाकचौबंद रखना चुनौतीपूर्ण काम है।

Highlightsवायुसेना ने पिछले साल फरवरी में नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर कार्रवाई की थी।क्लेर ने कहा कि कई बार (नॉन स्टेट एक्टर की कार्रवाई के कारण) कुछ घटनाएं हो जाती हैं।

भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने शनिवार को कहा कि भारतीय सेना किसी भी हालात से निपटने को तैयार है।

यहां सैन्य स्टेशन में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए क्लेर ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'नॉन स्टेट एक्टर' का प्रशिक्षण देना पश्चिमी पड़ोसी देश की सैन्य डिजाइन का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि उनके प्रशिक्षण कैंप कहां हैं। बालाकोट हमला इसका बहुत अच्छा उदाहरण है।’’

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना ने पिछले साल फरवरी में नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर कार्रवाई की थी। क्लेर ने कहा कि कई बार (नॉन स्टेट एक्टर की कार्रवाई के कारण) कुछ घटनाएं हो जाती हैं क्योंकि 24 घंटे शत प्रतिशत सुरक्षा चाकचौबंद रखना चुनौतीपूर्ण काम है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि हमारी सेना की ओर से भी, इससे निपटने के लिए हमारी रणनीति में नयी सोच है।’’ क्लेर ने कहा, ‘‘हमारी सेना और सीमाओं पर हमारा प्रशासन, केंद्रीय पुलिस बल, बीएसएफ तालमेल एवं आपसी सहमति से किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार है। लेकिन फिर भी मैं कहना चाहूंगा कि आतंकवादियों द्वारा की जाने वाली घटनाएं एक दो बार हो सकती हैं और हमें (उनका उचित जवाब देने के लिए) तैयार रहना होगा।’’

पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय सीमा में हथियार गिराए जाने की घटनाओं के बारे में क्लेर ने कहा, ‘‘ये छोटे ड्रोन हैं जिनकी क्षमता 1—2 किलो भार ले जाने की है। इनका इस्तेमाल नशीली दवाएं और छोटे मोटे हथियार गिराने के लिए किया जा रहा है। भारतीय सेना इसके खिलाफ कार्रवाई करती रहती है।’’

उन्होंने बताया कि जो ड्रोन इस्तेमाल किए किए जा रहे हैं वे सैन्य प्रकार के नहीं हैं। उन्होंने कहा, "युद्ध और शांति के समय में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन अलग होते हैं और सीमावर्ती इलाकों में जो गतिविधियां होती हैं, उनमें छोटे ड्रोन शामिल हैं न कि सैन्य कार्रवाई में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन।"

आतंकवाद के मुद्दे पर सैन्य कमांडर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों की भी भूमिका होती है। उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि सेना, पुलिस, राज्य और केंद्र सरकारों ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए मिलकर काम किया और उसे वहां से प्रभावी तरीके से मिटा दिया गया।

उन्होंने कहा, “यह तय है कि संयुक्त प्रयासों से आतंकवाद का सफाया किया जा सकता है और पंजाब इसका बड़ा उदाहरण है। स्थानीय जनता को इसमें बड़ी भूमिका निभानी होती है। उन्हें राज्य प्रशासन और सरकार का समर्थन करना होता है।’’

उन्होंने कहा कि सेना प्रत्यक्ष कार्रवाई करके आतंकवाद को कम करती है लेकिन इसमें राज्य के लोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रणबांकुरे डिवीजन के अनन्त विजय ऑडिटोरियम में अलंकरण समारोह में सेना के जवानों को वीरता और विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया। इसमें एक युद्ध सेवा पदक, बीस सेना पदक (वीरता), दो सेना पदक (विशिष्ट सेवा) और छह विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए।

पैराट्रूपर मुकुट बिहारी मीणा और सिपाही मनदीप सिंह ने ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया, उन्हें मरणोपरांत पदक प्रदान किया गया। इसके साथ ही इक्कीस यूनिटों को राष्ट्र और भारतीय सेना में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दक्षिण पश्चिमी आर्मी कमांडर के यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कमांडिंग ऑफिसर और यूनिट के सूबेदार मेजर को सेना के कमांडर से प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला। 

Web Title: Indian Army ready to deal with any situation, Lieutenant General Cllr said - 24 hours chalk round

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे