कोरोना वायरस: सेना ने लोगों की मदद के लिए जम्मू कश्मीर में दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा अभियान किया शुरू

By भाषा | Published: March 31, 2020 02:57 PM2020-03-31T14:57:03+5:302020-03-31T14:57:03+5:30

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि हमने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दूरदराज के क्षेत्रों समेत विभिन्न स्थानों पर लोगों को शिक्षित करने के लिए इस अभियान की शुरूआत की है।

Indian Army launches campaign about coronavirus in remote Jammu and Kashmir areas to assist people | कोरोना वायरस: सेना ने लोगों की मदद के लिए जम्मू कश्मीर में दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा अभियान किया शुरू

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsइस अभियान के तहत हाथ धोने की सुविधा करने के अलावा पर्चे, मास्क, सैनेटाइजर और राशन बांटा जाएगा। सेना के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

श्रीनगर: सेना ने जम्मू कश्मीर के दूरदराज के एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचने और कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई में उन्हें शिक्षित करने और उनकी सहायता करने के लिए एक बहु-पक्षीय अभियान शुरू किया है। इस अभियान का शीर्षक ‘‘संयुक्त रूप से हम कोरोना का अंत करेंगे’’ है। इस अभियान के तहत हाथ धोने की सुविधा करने के अलावा पर्चे, मास्क, सैनेटाइजर और राशन का भी वितरण किया जायेगा।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दूरदराज के क्षेत्रों समेत विभिन्न स्थानों पर लोगों को शिक्षित करने और उनकी मदद करने के लिए एक बहु-पक्षीय अभियान की शुरूआत की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में, हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन की मदद करने और कई सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए सामने आए हैं।’’

सेना के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा), लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया, ‘‘सभी को सूचित किया गया है कि अगले महीने यात्रा से लौटने वाले सभी लोगों को कम से कम तीन सप्ताह के लिए खुद को पृथक कर लेना चाहिए। सेना के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।’’ उन्होंने बताया कि सेना ने पुंछ, राजौरी, रियासी, रामबन और डोडा जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क, साबुन और सैनेटाइजर का वितरण किया है।

Web Title: Indian Army launches campaign about coronavirus in remote Jammu and Kashmir areas to assist people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे