भारतीय वायुसेना चीन सीमा के पास दिखा रही अपनी ताकत, दुश्मनों के छूटेंगे पसीने 

By भाषा | Published: April 17, 2018 07:33 PM2018-04-17T19:33:47+5:302018-04-17T19:33:47+5:30

उन्होंने बताया कि चिन्यालीसौर में वायु सेना का अभ्यास रविवार तक चलेगा। बताया जाता है कि 'गगन शक्ति' कई दशकों में वायु सेना का सबसे बड़ा अभ्यास है।

Indian Air Force shows its strength at war exercise Gagan Shakti | भारतीय वायुसेना चीन सीमा के पास दिखा रही अपनी ताकत, दुश्मनों के छूटेंगे पसीने 

भारतीय वायुसेना चीन सीमा के पास दिखा रही अपनी ताकत, दुश्मनों के छूटेंगे पसीने 

देहरादून, 17 अप्रैलः देश भर में चलाए जा रहे अपने लड़ाकू अभ्यास के तहत भारतीय वायु सेना ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को अपनी अवसंरचना की रणनीतिक तैयारी का आकलन करने के लिए अभ्यास किया। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने हालांकि मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन सूत्रों ने बताया कि 'गगन शक्ति' नामक यह अभ्यास भारत चीन सीमा से 230 किमी दूर चिन्यालीसौर शहर में सुबह छह बज कर करीब तीस मिनट पर शुरू हुआ। 

सूत्रों ने बताया कि वायु सेना के अधिकारियों को लेकर पहला एएन-32 मालवाहक विमान सुबह सात बज कर करीब 15 मिनट पर चिन्यालीसौर हवाई पट्टी पर उतारा। इसी हवाई पट्टी पर विमान सात बज कर 45 मिनट पर दूसरी बार और फिर आठ बज कर एक मिनट पर तीसरी बार उतारा। 

उन्होंने बताया कि चिन्यालीसौर में वायु सेना का अभ्यास रविवार तक चलेगा। बताया जाता है कि 'गगन शक्ति' कई दशकों में वायु सेना का सबसे बड़ा अभ्यास है। चीन और भारत सहित सभी संभावित सुरक्षा चुनौतियों से निपटने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ साथ अपनी परिचालनगत तैयारियों की जांच के लिए वायु सेना यह अभ्यास कर रही है। 

अधिकारियों ने बताया कि दो सप्ताह का यह अभ्यास आठ अप्रैल को शुरू हुआ और 22 अप्रैल तक चलेगा। पिछले शनिवार को वायु सेना ने पश्चिमी समुद्री तट पर एक नौवहन हवाई अभियान चलाया था। वायु सेना ने यह अभियान हिंद महासागर क्षेत्र और इसके आगे अपनी गहरी मारक क्षमता के आकलन के लिए चलाया था। 

Web Title: Indian Air Force shows its strength at war exercise Gagan Shakti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे