भारत जल्द ही कोविड-19 की 100 करोड़ खुराक देने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा : केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: October 19, 2021 22:17 IST2021-10-19T22:17:18+5:302021-10-19T22:17:18+5:30

India will soon achieve the target of providing 100 crore doses of Kovid-19: Union Minister | भारत जल्द ही कोविड-19 की 100 करोड़ खुराक देने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा : केंद्रीय मंत्री

भारत जल्द ही कोविड-19 की 100 करोड़ खुराक देने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा : केंद्रीय मंत्री

मुंबई,19 अक्टूबर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत जल्द ही 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीकों की खुराक देने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा।

पवार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने टीकाकरण की तीव्र गति का श्रेय टीमवर्क को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी से निपटने के अलावा सरकार का ध्यान टीका उत्पादन पर है। इसके लिए 35,000 करोड़ रुपये का अलग से प्रावधान किया गया है। ’’

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू होने के बाद से देश में अब तक टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

पवार ने कहा, ‘‘देश कोविड-19 के खिलाफ 100 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण करने के लक्ष्य को हासिल कर जल्द ही इतिहास रचेगा। ’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीकाकरण अभियान की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी कर रहे हैं और खामियों को दूर करने पर काम कर रहे हैं।

मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण आवश्यक मंजूरी मिल जाने के बाद शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टीका उत्पादन एक बड़ा कार्य है और प्रधानमंत्री सभी राज्यों के संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सभी राज्यों को टीका मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि महाराष्ट्र को पर्याप्त संख्या में टीके नहीं मुहैया कराये गये होते, तो राज्य ने रिकार्ड संख्या में टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल नहीं किया होता।’’

मंत्री ने कोविड-19 की स्थिति पर कहा कि दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई है और तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है।’’

मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के मामलों की संख्या नहीं घटी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India will soon achieve the target of providing 100 crore doses of Kovid-19: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे