India Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में जारी रहेगी भीषण गर्मी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

By आजाद खान | Published: May 12, 2022 12:34 PM2022-05-12T12:34:12+5:302022-05-12T12:55:58+5:30

India Weather Update: बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से फिर से लू चलेगी जो रविवार तक जारी रहेगा।

India Weather Update new delhi loo heat waves continues know weather cities mp up rajasthan bihar mausam ka haal | India Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में जारी रहेगी भीषण गर्मी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

India Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में जारी रहेगी भीषण गर्मी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Highlightsराजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में शुक्रवार से फिर से लू चलने की बात सामने आ रही है। हरियाणा, राजस्थान के साथ यूपी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। वहीं चक्रवाती तूफान असानी के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है।

India Weather Update: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से फिर से लू चलने की आशंका जताई जा रही है जो रविवार तक जारी रहेगा। बुधवार से जहां सूर्य की तपिश और गर्मी का प्रकोप जारी है, ये आने वाले दिनों में आगे भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी जारी है। इसके साथ यूपी, बिहार, झारखंड, और छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। चक्रवाती तूफान असानी की वजह से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में तेज बारिश और तूफान से रेड अलर्ट जारी है। हालांकि असानी के पश्चिम बंगाल में कमजोर होने के कारण, यहां पर इसका प्रभाव कम देखने को मिल सकता है। यही नहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार, गुरुवार को गुजरात व राजस्थान के कई हिस्सों में लू की संभावना बनी रहेगी। इसके साथ विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दक्षिण हरियाणा के कई अलग-अलग हिस्सों में लू चल सकती है। 

आने वाले दिनों में यहां पड़ेगी भीषण गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है। इन इलाकों में अगले पांच दिनों तक गर्मी जारी रहेगा। यही नहीं मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी गर्मी जारी रहेगा और इधर करीब 15 मई तक लू चलने की बात कही जा रही है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 12 से 15 मई तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। 

चक्रवात ‘असानी’ पहुंचा आंध्र प्रदेश

चक्रवाती तूफान ‘असानी’ बुधवार देर रात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और नरसापुरम के बीच कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने यह जानकारी दी है। एसडीएमए के निदेशक बी आर आंबेडकर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘असानी’ कमजोर होकर राज्य के यानम-काकीनाडा क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी में मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि, तटीय आंध्र प्रदेश के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होगी और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। एसडीएमए के निदेशक ने कहा, ‘‘लोगों को सतर्क रहना चाहिए और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाना चाहिए क्योंकि बंगाल की खाड़ी में मौसम प्रतिकूल रहेगा।’’

Web Title: India Weather Update new delhi loo heat waves continues know weather cities mp up rajasthan bihar mausam ka haal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे