म्यांमा में तख्तापलट के बाद के घटनाक्रमों पर भारत, अमेरिका ने संपर्क में रहने की सहमति जताई
By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:12 IST2021-02-12T22:12:07+5:302021-02-12T22:12:07+5:30

म्यांमा में तख्तापलट के बाद के घटनाक्रमों पर भारत, अमेरिका ने संपर्क में रहने की सहमति जताई
नयी दिल्ली, 12 फरवरी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि म्यांमा में सैन्य तख्तापलट की घटना के बाद वहां की स्थिति का आकलन करने के लिए भारत और अमेरिका ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सोमवार को टेलीफोन पर हुई वार्ता के दौरान म्यांमा के घटनाक्रम पर चर्चा हुई।
श्रीवस्तव ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका संपर्क में बने रहने स्थिति पर आकलन साझा करने पर सहमत हुए हैं। ’’
उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि कानून का शासन एवं लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं म्यांमा में अवश्य ही कायम होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच करीबी सांस्कृतिक संबंध हैं तथा व्यापार, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में भी संबंध मजबूत हुए हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम उस देश (म्यांमा) में घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखे हुए हैं। हम इस मुद्दे को लेकर सभी के साथ संवाद जारी रखेंगे। ’’
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते म्यांमा की सेना ने देश की असैन्य सरकार का तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया और नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची तथा उनकी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के अन्य नेताओं को नजरबंद करने के बाद आपातकाल लगा दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।