मोदी सरकार के व्यापक टीकाकरण अभियान से महामारी के बीच भारत मजबूती से खड़ा रहा: नड्डा

By भाषा | Updated: December 21, 2021 21:50 IST2021-12-21T21:50:05+5:302021-12-21T21:50:05+5:30

India stood firm amid pandemic due to Modi government's massive vaccination campaign: Nadda | मोदी सरकार के व्यापक टीकाकरण अभियान से महामारी के बीच भारत मजबूती से खड़ा रहा: नड्डा

मोदी सरकार के व्यापक टीकाकरण अभियान से महामारी के बीच भारत मजबूती से खड़ा रहा: नड्डा

पणजी, 21 दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को यहां कहा कि जहां पश्चिमी देश कोविड-19 के प्रकोप के बीच लड़खड़ा रहे थे, वहीं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए व्यापक टीकाकरण अभियान के कारण भारत मजबूत बनकर उभरा है।

दक्षिण गोवा के शिरोडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देश अब भी कोविड-19 से लड़ रहे हैं, जबकि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने अब तक संक्रमण के खिलाफ 136 करोड़ टीके की खुराक दी हैं।

उन्होंने कहा, “भारत के टीकाकरण अभियान ने लोगों को वायरस से लड़ने की ताकत दी है। यदि आप ‘अच्छे दिनों’ (भाजपा की प्रगति और समृद्धि का वादा करने वाला एक चुनावी नारा) का मूल्य जानना चाहते हैं, तो फिर ‘बुरे दिन’ को याद कीजिए।”

भाजपा शासित गोवा में बुनियादी ढांचे के विकास की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि इस तरह का परिवर्तन तभी होता है, जब सरकारें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करती हैं।

नड्डा बुधवार को प्रमोद सावंत सरकार का “रिपोर्ट कार्ड” जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के दस्तावेज को लोगों के सामने पेश करने की प्रवृत्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी और अब अन्य दलों द्वारा भी इसका पालन किया जा रहा है।

नड्डा ने कहा कि पहले की पार्टियां चुनावी वादे करती थीं, उन्हें भूल जाती थीं और फिर अगले चुनाव के दौरान और वादों के साथ फिर से मतदाताओं के पास आती थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India stood firm amid pandemic due to Modi government's massive vaccination campaign: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे