भारत, सिंगापुर ने महामारी के दौरान सुशासन पर अनुभव साझा किए

By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:42 IST2021-07-07T21:42:10+5:302021-07-07T21:42:10+5:30

India, Singapore share experiences on good governance during pandemic | भारत, सिंगापुर ने महामारी के दौरान सुशासन पर अनुभव साझा किए

भारत, सिंगापुर ने महामारी के दौरान सुशासन पर अनुभव साझा किए

नयी दिल्ली, सात जुलाई भारत और सिंगापुर ने दोनों देशों के बीच हुई बैठक में महामारी के दौरान सुशासन, क्षमता निर्माण, नेताओं और पदाधिकारियों के प्रशिक्षण आदि पर अनुभव साझा किए। यह जानकारी बुधवार को कार्मिक मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मंगलवार की शाम को यह बैठक डिजिटल माध्यम से हुई जिसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव संजय सिंह और सिंगापुर पक्ष का नेतृत्व पब्लिक सर्विस डिविजन के स्थायी सचिव लोह खुम युआन ने की।

बयान में बताया गया कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने महामारी के दौरान सुशासन, नेतृत्व सुधार एवं नैतिकता, क्षमता निर्माण और नेताओं तथा अधिकारियों के प्रशिक्षण, नागरिकता केंद्रित प्रशासन, ई-प्रशासन जैसे अनुभव साझा किए।

यह बैठक कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन तथा पब्लिक सर्विस डिविजन और सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच एक जून 2018 को सहमति पत्र (एमओयू) पर हुए हस्ताक्षर के तहत हुई। यह हस्ताक्षर ‘‘कार्मिक प्रबंधन एवं लोक प्रशासन’ विषय पर हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Singapore share experiences on good governance during pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे