भारत ने सहायता अनुदान के रूप में चक्रवात प्रभावित फिजी को कृषि बीज भेजे

By भाषा | Published: April 28, 2021 05:14 PM2021-04-28T17:14:34+5:302021-04-28T17:14:34+5:30

India Sends Agricultural Seeds to Cyclone Affected Fiji as Grant-in-Aid | भारत ने सहायता अनुदान के रूप में चक्रवात प्रभावित फिजी को कृषि बीज भेजे

भारत ने सहायता अनुदान के रूप में चक्रवात प्रभावित फिजी को कृषि बीज भेजे

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल भारत ने उष्णकटिबंधीय चक्रवात से प्रभावित फिजी के लोगों को आजीविका व्यवस्थित करने में मदद करते हुए सहायता अनुदान के तहत करीब सात टन कृषि बीज की खेप भेजी है । अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि यह खेप भारत से हवाई मार्ग से भेजी गई और सिडनी होते हुए यह फिजी पहुंची ।

फिजी में भारतीय उच्चायोग ने बताया, ‘‘ भारत से करीब सात टन कृषि बीज की पहली खेप मंगलवार को नाडी, फिजी पहुंची ।’’

इसमें कहा गया है कि यह मदद कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद भारत द्वारा हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोगियों को मानवीय सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है ।

अधिकारियों ने बताया कि इस खेप में फलों एवं सब्जियों के 14 प्रकार के बीज शामिल हैं जो फिजी सरकार के उष्णकटिबंधीय चक्रवात से प्रभावित फिजी के यासा में समुदायों की आजीविका बहाल करने के प्रयासों में सहायता के अनुरोध पर भेजा गया ।

भारत और फिजी के मित्रतापूर्ण संबंध है और इसमें लोगों के बीच परस्पर सम्पर्क सहित विविध क्षेत्रों में सहयोग शामिल है । भारत ने जनवरी 2021 में यासा चक्रवात के बाद फिजी को आपदा राहत सहायता प्रदान की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India Sends Agricultural Seeds to Cyclone Affected Fiji as Grant-in-Aid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे