सीरिया पर तुर्की के हवाई हमले पर भारत ने कहा- इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी

By विनीत कुमार | Published: October 10, 2019 03:55 PM2019-10-10T15:55:26+5:302019-10-10T16:02:09+5:30

तुर्की ने उत्तरी सीरिया में बुधवार को कुर्दिश ठिकानों पर हवाई हमला किया। इसके बाद से इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि तुर्की का यह अभियान सीरिया के आठ साल पुराने युद्ध को नये सिरे से भड़का सकता है जिससे हजारों लोगों के विस्थापित होने की आशंका है।

India Says Turkey’s action on Syria can undermine stability in the region and the fight against terrorism | सीरिया पर तुर्की के हवाई हमले पर भारत ने कहा- इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी

सीरिया पर तुर्की के हवाई हमले पर भारत ने कहा- इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी

Highlightsतुर्की की ओर से सीरिया पर हवाई हमले का भारत ने किया विरोधभारत ने कहा- इससे क्षेत्र में बढ़ेगी अस्थिरता, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भी कमजोर होगी

भारत ने अमेरिकी सेना के सीरिया छोड़ने के बाद तुर्की की उत्तर-पूर्वी सीरियाई इलाके में सैन्य कार्यवाई पर चिंता जताई है। भारत ने कहा है कि तुर्की का कदम क्षेत्र में अस्थिरता ला सकता है और आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई भी इससे कमजोर होगी।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार भारत ने साथ ही  कहा कि इन कदमों से मानवता का नुकसान होने की आशंका है और अशांति फैल सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'हम तुर्की को सलाह देंगे  कि वह संयम बरते और सीरिया के क्षेत्रे का सम्मान करे। हम सभी मुद्दों के बातचीत और चर्चा से समाधान की गुजारिश करते हैं।' 


गौरतलब है कि बुधवार को तुर्की ने उत्तरी सीरिया में कुर्दिश ठिकानों पर हवाई हमला किया। तुर्की का यह अभियान सीरिया के आठ साल पुराने युद्ध को नये सिरे से भड़का सकता है जिससे हजारों लोगों के विस्थापित होने की आशंका है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अचानक घोषणा कर दी थी कि अमेरिकी सैनिक तुर्की कार्रवाई से पहले ही वहां से हट जाएंगे। इस घोषणा को अमेरिकी नीति में एक बदलाव की तरह देखा जा रहा है। हालांकि, ट्रंप ने सीरिया में तुर्की का अभियान बहुत आगे बढ़ने की सूरत में तुर्की की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद करने की भी धमकी दी है। 

Web Title: India Says Turkey’s action on Syria can undermine stability in the region and the fight against terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे