कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार! पिछले 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा नए केस, 665 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 16.16 फीसदी

By मनाली रस्तोगी | Published: January 26, 2022 09:31 AM2022-01-26T09:31:45+5:302022-01-26T09:47:30+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,85,914 नए मामले सामने आए हैं, जो मंगलवार के मुकाबले लगभग 30 हजार ज्यादा हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 665 मौतें और 2,99,073 रिकवरी दर्ज़ की गई।

India reports 285914 new COVID19 cases in the last 24 hours | कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार! पिछले 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा नए केस, 665 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 16.16 फीसदी

कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार! पिछले 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा नए केस, 665 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 16.16 फीसदी

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस सामने आएभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,85,914 नए मामले दर्ज किए गएपिछले 24 घंटे में 665 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,85,914 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कल के मुकाबले नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई। बुधवार को पिछले 24 घंटे में देश में 2,55,874 लाख नए केस सामने आए, जबकि यही आंकड़ा आज 2.85 के पार है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 665 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। 

ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,99,073 रिकवरी दर्ज़ की गई, जबकि देश में अभी भी 22,23,018 सक्रिय मामले मौजूद हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 16.16% है। बताते चलें कि देश में अब तक 1,63,58,44,536 लोगों को वैक्सीन की डोज भी लगाई जा चुकी है। मालूम हो, मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 614 लोगों की मौत थी। मंगलवार को सामने आए आंकड़े में सोमवार के मुकाबले 50,190 कम केस दर्ज किए गए थे।

यही नहीं, मंगलवार को देश में दैनिक संक्रमण दर में भी कमी दर्ज की गई थी। यह सोमवार के 20.75 प्रतिशत से कम होकर 15.52 प्रतिशत हो गया था।यह सोमवार के 20.75 प्रतिशत से कम होकर 15.52 प्रतिशत हो गया था। वहीं, दिल्ली की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जल्द ही दिल्ली को पाबंदियों में ढील मिलेगी।

Web Title: India reports 285914 new COVID19 cases in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे