नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए हैं, जोकि गुरुवार के मुकाबले 4,837 कम हैं। वहीं, इस दौरान 66,254 कोविड-19 से ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,19,77,238 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में 492 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है।
देश में अभी भी 2,92,092 मामले मौजूद हैं, जबकि कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,74,64,99,461 हो गया है। यही नहीं, दैनिक पॉज़िटिविटी रेट भी 2.07 प्रतिशत है। बता दें कि गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 30,757 नए मामले सामने आए थे, बुधवार के मुकाबले थोड़े ज्यादा थे। वहीं, कल कोरोना वायरस से 541 लोगों की मौत हुई थी।
यही नहीं, गुरुवार को 67,538 लोग कोविड-19 से ठीक हुए थे, जिसके बाद कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 4,19,10,984 हो गई थी। फिलहाल, भारत में कल 3 लाख 32 हजार 918 सक्रिय मामले मौजूद थे। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत रहा। बताते चलें कि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 30,615 नए मामले सामने आए थे, जोकि मंगलवार के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा थे। इसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,27,23,558 हो गया था। मालूम हो, गुरुवार के मुकाबले आज संक्रमण दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।