Coronavirus: भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक नए मामले, 24 घंटे में 2380 केस, 56 मरीजों की मौत

By मनाली रस्तोगी | Published: April 21, 2022 09:48 AM2022-04-21T09:48:21+5:302022-04-21T09:52:08+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1,231 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोग की कोरोना से मौत हुई।

India reports 2380 new coronavirus cases today active caseload at 13433 | Coronavirus: भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक नए मामले, 24 घंटे में 2380 केस, 56 मरीजों की मौत

Coronavirus: भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक नए मामले, 24 घंटे में 2380 केस, 56 मरीजों की मौत

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आए हैं।इस दौरान 1,231 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोग की कोरोना से मौत हुई।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में रोजाना कोविड-19 के नए मामलों में इजाफा होते हुए देखा जा सकता है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,380 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,30,49,974 हो गई है। इसके अलावा 1,231 लोग डिस्चार्ज हुए। ऐसे में अब तक 4,25,14,479 लोगों की कुल रिकवरी हो चुकी है। 

कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 56 लोगों की मौतें हुई हैं, जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 22 हजार 062 हो चुका है। फिलहाल, देश में अभी भी 13,433 सक्रिय मामले मौजूद हैं। वहीं, 1,87,07,08,111 लोगों का अब तक कुल वैक्सीनेशन हो चुका है। इस दौरान डेली पॉजिटिवटी रेट 0.53 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि विकली पॉजिटिवटी रेट 0.43 फीसदी रहा। पिछले 24 घंटों में 4,49,114 कोरोना टेस्टिंग हुई है। 

बता दें कि बुधवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,47,594 हो गई। वहीं, संक्रमण से 40 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,006 पर पहुंच गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,340 हो गई।

Web Title: India reports 2380 new coronavirus cases today active caseload at 13433

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे