कोरोना से राहत! 24 घंटे में 3.5 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, संक्रमण के 2.34 लाख नए मामले

By विनीत कुमार | Published: January 30, 2022 09:26 AM2022-01-30T09:26:19+5:302022-01-30T09:38:06+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना से राहत के आसार नजर आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से अधिक मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं। दैनिक संक्रमण दर में हालांकि मामूली उछाल है।

India reports 234281 new covid cases and 893 deaths, 352784 recoveries in 24 hours | कोरोना से राहत! 24 घंटे में 3.5 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, संक्रमण के 2.34 लाख नए मामले

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 लाख 52 हजार 784 मरीज ठीक हुए हैं।भारत में अब कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 18 लाख 84 हजार 937 रह गई है।भारत में अभी रिकवरी रेट 94.21 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.40 फीसदी है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी होती नजर आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 34 हजार 281 नए मामले सामने आए हैं। वहीं साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग इस अवधि में कोरोना से ठीक भी हुए हैं। हालांकि दैनिक संक्रमण दर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं 893 मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं।

कोरोना से साढ़े तीन लाख से ज्यादा हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह दिए गए अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 लाख 52 हजार 784 मरीज ठीक हुए हैं। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 18 लाख 84 हजार 937 हो गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर कल के 13.39 प्रतिश से बढ़कर 14.50 प्रतिशत हो गया है।

देश में अभी रिकवरी रेट 94.21 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.40 फीसदी है। देश में कोरोना वैक्सीन के 165 करोड़ से ज्यादा डोज अभी तक दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 62 लाख 22 हजार 682 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

75 प्रतिशत से अधिक को लगी वैक्सीन की पूरी डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में व्यस्क आबादी के 75 प्रतिशत से अधिक को वैक्सीन की पूरी डोज दी जा चुकी है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 87 लाख 13 हजार 494 हो गई है। इस बीच शनिवार को देश में 16 लाख 15 हजार 993 कोरोना सैंपल की जांच भी की गई। देश में अभी तक कोरोना से कुल 494091  लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में राहत, केरल में 50 हजार से अधिक नए मामले

देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में दैनिक संक्रमण में शनिवार को 27,971 नए मामलों के साथ गिरावट देखी गई। इसमें 85 ओमीक्रोन मामले शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में महामारी से संबंधित 61 मौतें भी हुई हैं।

दिल्ली में शनिवार को 4483 नए मामले मिले। यहां संक्रमण दर अब कम होकर 7.41 प्रतिशत हो गया है। 28 लोगों की मौत भी शनिवार को राजधानी में कोरोना से हुई।

वहीं, दक्षिण में केरल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 50812 नए मामले मिले। वहीं 8 लोगों की मौत हुई। केरल में अभी तक 53,191 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। राज्य में अभी 3,33,447 सक्रिय मामले हैं और 1,629 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। कर्नाटक में कोरोना संबंधित मौतें शुक्रवार के 50 से बढ़कर शनिवार को 70 हो गईं, जबकि 33,337 ताजा मामले मिले।

Web Title: India reports 234281 new covid cases and 893 deaths, 352784 recoveries in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे