भारत में कोरोना के 24 घंटे में 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस, 327 मौत, ओमीक्रोन मामले 3600 के पार

By विनीत कुमार | Published: January 9, 2022 09:20 AM2022-01-09T09:20:38+5:302022-01-09T10:06:21+5:30

Coronavirus In India: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दैनिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर जा पहुंचा है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर 6 लाख के करीब पहुंच गई है।

India reports 159632 fresh COVID cases and 327 deaths in 24 hours | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस, 327 मौत, ओमीक्रोन मामले 3600 के पार

भारत में 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 10.21 प्रतिशत हो गया है, रिकवरी रेट भी घटा।देश में रिकवरी रेट घटकर 96.98 प्रतिशत पहुंच गया है, साप्ताहिक संक्रमण दर अब देश में 6.77 प्रतिशत।देश में पिछले 24 घंटे में 616 नए ओमीक्रोन मरीजों की पुष्टि हुई है, अब तक 3623 कुल मामले।

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के एक लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 327 और मरीजों की मौत भी इस महामारी से देश में हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 3623 मामलों की अब तक देश में पुष्टि हो चुकी है।

भारत में दैनिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार दश में एक्टिव केस अब 5 लाख 90 हजार 611 पहुंच गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है। इन सबके बीच देश में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ दैनिक संक्रमण दर अब 10.21 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में देश में 40 हजार 863 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में अभी तक देश में कुल 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना वैक्सीन की 151.58 करोड़ डोज देश में अब तक दी जा चुकी है।


रिकवरी रेट घटकर 96.98 प्रतिशत

बढ़ते मामलों और सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ ही देश में रिकवरी रेट घटकर 96.98 प्रतिशत पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में एक लाख 18 हजार 442 की वृद्धि हुई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर अब देश में 6.77 प्रतिशत हो गया है।

भारत में ओमीक्रोन के मामले 3600 के पार

देश में पिछले 24 घंटे में 616 नए ओमीक्रोन मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही इस वेरिएंट के कुल मामले 3623 हो गए हैं। साथ ही ओमीक्रोन अब देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच गया है।


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1009 केस अब तक मिले हैं। वहीं, दिल्ली में 513 मामले सामने आए हैं। देश में कुल ओमीक्रोन मामलों में 1409 लोग अभी तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

 

Web Title: India reports 159632 fresh COVID cases and 327 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे