समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारत मालदीव के साथ काम करने के लिए तैयार : राष्ट्रपति

By भाषा | Published: December 18, 2018 04:38 AM2018-12-18T04:38:49+5:302018-12-18T04:38:49+5:30

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि भारत समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मालदीव के साथ काम करने और पड़ोसी देश को एक बार फिर से राष्ट्रमंडल में शामिल कराने के लिए शीघ्र मदद को तैयार है।

india ready to work with maldives to strengthen maritime security | समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारत मालदीव के साथ काम करने के लिए तैयार : राष्ट्रपति

फाइल फोटो

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि भारत समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए मालदीव के साथ काम करने और पड़ोसी देश को एक बार फिर से राष्ट्रमंडल में शामिल कराने के लिए शीघ्र मदद को तैयार है।

मालदीव के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह का स्वागत करते हुये कोविंद ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ दोनों देशों को वैश्विक मुद्दों पर भागीदारी भी बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन पर तुरंत ध्यान देने और कार्रवाई की जरूरत है। हम इसके प्रभाव को लेकर बेहद चिंतित हैं और विशेषकर मालदीव और अन्य छोटे द्वीपीय देशों के लिए जो इसके प्रति बेहद संवेदनशील हैं।’’ 

राष्ट्रपति ने कहा कि अपने पहले विदेश दौरे पर और कार्यभार संभालने के एक महीने के भीतर, हमारे देश को चुने जाने पर भारत सम्मानित महसूस करता है।

शाम में राष्ट्रपति भवन में सोलिह के सम्मान में आयोजित भोज में कोविंद ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा दोनों देशों की साझा जिम्मेदारी है। 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत मालदीव के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च महत्व देता है और एक लोकतांत्रिक, स्थिर, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव देखने को ख्वाहिशमंद है।’ 

Web Title: india ready to work with maldives to strengthen maritime security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे