पाकिस्तान के नए नक्शे पर भारत ने कहा- 'ये पाक की सनक है, ऐसे दावे हास्यास्पद और राजनीतिक मूर्खता है'

By भाषा | Published: August 4, 2020 11:06 PM2020-08-04T23:06:29+5:302020-08-04T23:06:29+5:30

पाकिस्तान ने एक नया विवादित नक्शा पास किया है जिसमें भारत के इलाकों को अपने देश में दिखाया है। इस विवादित नक्शे को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को एक बैठक के दौरान जारी किया।

India on Pakistan unveiling new map It is an exercise in political absurdity | पाकिस्तान के नए नक्शे पर भारत ने कहा- 'ये पाक की सनक है, ऐसे दावे हास्यास्पद और राजनीतिक मूर्खता है'

विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान ने अपने नए नक्शे में गुजरात के जूनागढ़ को भी अपने हिस्से में शामिल कर लिया है।पाकिस्तान यह नक्शा संयुक्त राष्ट्र के सामने पेश करने की तैयारी में है।

नई दिल्ली:  भारत ने पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए नए राजनीतिक नक्शे को मंगलवार (4 अगस्त) को ‘‘राजनीतिक मूर्खता’’ करार दिया और कहा कि इस तरह के ‘‘हास्यास्पद अभिकथनों’’ की न तो कानूनी वैधता है और न ही कोई अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता है। पाकिस्तान ने अपने नए राजनीतिक नक्शे में जम्मू कश्मीर और गुजरात के कुछ हिस्सों को अपना क्षेत्र करार दिया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान का तथाकथित ‘राजनीतिक नक्शा’ देखा है जो प्रधानमंत्री इमरान खान ने जारी किया है। भारत के राज्य गुजरात और हमारे केंद्रशसित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के हिस्सों पर अपुष्ट दावा करना राजनीतिक मूर्खता की एक कवायद है।’’ इसने एक बयान में कहा, ‘‘इन हास्यास्पद अभिकथनों की न तो कोई कानूनी वैधता है और न ही कोई अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता है। असल में, इस नए प्रयास से सीमा पार आतंकवाद के जरिए क्षेत्रीय विस्तार की पाकिस्तान की सनक की ही पुष्टि होती है।’’

पाकिस्तान का जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व जूनागढ़ को अपना बताना हास्यास्पद और शरारतपूर्ण: कांग्रेस

कांग्रेस ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और जूनागढ़ को अपना हिस्सा बताते हुए एक नया मानचित्र पेश करने के कदम को हास्यास्पद एवं शरारतपूर्ण करार देते हुए मंगलवार (4 अगस्त) को कहा कि काल्पनिक नक्शा प्रकाशित कर देने से तथ्य नहीं बदलने वाले हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और जूनागढ़ भारत का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, जूनागढ़ को पाकिस्तान का हिस्सा बताया जाना हास्यास्पद और शरारतपूर्ण है। मैं पाकिस्तान को याद दिलाना चाहता हूं कि 1948 में सरदार पटेल के अथक प्रयासों से जूनागढ़ के लोगों ने भारत का हिस्सा होने का सर्वसम्मति से फैसला किया।’’

पटेल ने कहा, ‘‘काल्पनिक मानचित्र प्रकाशित करने से तथ्य नहीं बदलने वाले हैं। इस तरह के विवेकहीन प्रयासों से पाकिस्तान की घृणित साजिश बेनकाब होती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और जूनागढ़ भारत का अभिन्न हिस्सा हैं।’’ 

Web Title: India on Pakistan unveiling new map It is an exercise in political absurdity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे