भारत, नेपाल ने आपसी सुरक्षा चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: October 28, 2021 21:45 IST2021-10-28T21:45:37+5:302021-10-28T21:45:37+5:30

India, Nepal discuss issues related to mutual security concerns | भारत, नेपाल ने आपसी सुरक्षा चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की

भारत, नेपाल ने आपसी सुरक्षा चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर भारत और नेपाल ने बृहस्पतिवार को आपसी सुरक्षा, प्रशिक्षण, नेपाल के रक्षा बलों की क्षमता निर्माण की जरूरतों, आपदा प्रबंधन में सहयोग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, सुरक्षा मामलों पर 14वें भारत नेपाल द्विपक्षीय परामर्श समूह की बैठक में नेपाल की सेना के विभिन्न रक्षा भंडारों की जरूरतों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई ।

यह बैठक बेंगलूरू में हुई ।

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने आपसी सुरक्षा, प्रशिक्षण, नेपाल के रक्षा बलों की क्षमता निर्माण की जरूरतों, आपदा प्रबंधन में सहयोग, विशेषज्ञों के आदान प्रदान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की ।

भारतीय पक्ष का नेतृत्व मंत्रालय में संयुक्त सचिव (उत्तर) अनुराग श्रीवास्तव ने किया जबकि नेपाली शिष्टमंडल का नेतृत्व नेपाल के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (दक्षिण एशिया) तीर्था राज वागले ने किया । इस शिष्टमंडल में दोनों देशों के रक्षा, विदेश एवं गृह मामलों के मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे । इसमें भारतीय सेना और नेपाली सेना के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Nepal discuss issues related to mutual security concerns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे