कांग्रेस ने जेटली की टिप्पणी पर किया पलटवार, कहा- देश को बकबक करने वाले ब्लॉगर नहीं, वित्त मंत्री की है जरूरत

By भाषा | Published: October 16, 2018 08:08 PM2018-10-16T20:08:46+5:302018-10-16T20:08:46+5:30

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी इस मुद्दे पर जेटली पर निशाना साधा। तिवारी ने कहा, 'अगर वित्त मंत्री काम करते तो देश की अर्थव्यवस्था की इतनी खराब हालत होती?'

India needs a Finance Minister, Not a Babble Blogger says randeep surjewala | कांग्रेस ने जेटली की टिप्पणी पर किया पलटवार, कहा- देश को बकबक करने वाले ब्लॉगर नहीं, वित्त मंत्री की है जरूरत

कांग्रेस ने जेटली की टिप्पणी पर किया पलटवार, कहा- देश को बकबक करने वाले ब्लॉगर नहीं, वित्त मंत्री की है जरूरत

वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा राहुल गांधी को ‘मसखरा राजकुमार’ कहकर निशाना साधे जाने के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया और कहा कि देश को ‘बकबक करने वाले ब्लॉगर’ की नहीं, बल्कि वित्त मंत्री की जरूरत है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दरबारी विदूषक- श्री जेटली की खोखली बयानबाजी से यह सच नहीं बदलने वाला है कि आप अपनी अयोग्यता छिपाने के लिए सच्चाई पर वार करते हैं, आप अपने कुप्रबंधन के जरिए रुपये पर वार करते हैं, आप अपनी अक्षमता के जरिए निर्यात पर वार करते हैं, आप अपनी नासमझी के जरिए अर्थव्यवस्था पर वार करते हैं।’’ 

उन्होंने जेटली पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘देश को बकबक करने वाले ब्लॉगर की नहीं, वित्त मंत्री की जरूरत है।’’ 



उधर, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी इस मुद्दे पर जेटली पर निशाना साधा। तिवारी ने कहा, ‘‘अगर वित्त मंत्री काम करते तो देश की अर्थव्यवस्था की इतनी खराब हालत होती ? यह मजाकिया सरकार है। वित्त मंत्री वित्त मामलों को देखने की बजाय निरर्थक ब्लॉग लिखने में लगे हुए हैं।’’ 

इससे पहले, जेटली ने राफेल विमान सौदा मामले एवं जीएसटी जैसे विषयों को लेकर राहुल गांधी द्वारा बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया औेर आरोप लगाया कि ‘मसखरे राजकुमार’ बार-बार झूठ बोलते हैं और फिर खुद ख्याल कर लेते हैं कि वो सच बोल रहे हैं।

Web Title: India needs a Finance Minister, Not a Babble Blogger says randeep surjewala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे