भारत, जापान का तीन दिवसीय द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास बुधवार से

By भाषा | Updated: October 5, 2021 21:34 IST2021-10-05T21:34:59+5:302021-10-05T21:34:59+5:30

India, Japan's three-day bilateral naval exercise from Wednesday | भारत, जापान का तीन दिवसीय द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास बुधवार से

भारत, जापान का तीन दिवसीय द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास बुधवार से

कोच्चि, पांच अक्टूबर भारतीय नौसेना और जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल के बीच भारत-जापान समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (जिमेक्स) के पांचवें संस्करण की शुरुआत बुधवार को अरब सागर में होगी। यहां एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल स्टील्थ डिस्ट्रॉयर कोच्चि और गाइडेड मिसाइल युद्धपोत तेग पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल अजय कोचर की कमान के तहत तीन दिवसीय अभ्यास में भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल की तरफ से बल के पोत कागा और गाइडेड मिसाइल विध्वंसक मुरासेम अभ्यास में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान पोत के अलावा लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान पी-81 के अलावा मिग-29के लड़ाकू जहाज समेत अन्य हेलीकॉप्टर भी हिस्सा लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Japan's three-day bilateral naval exercise from Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे