हिंद-प्रशांत क्षेत्र के जापान के दृष्टिकोण में भारत ‘अपरिहार्य साझेदार’ है : जापानी राजदूत

By भाषा | Published: January 19, 2021 10:31 PM2021-01-19T22:31:14+5:302021-01-19T22:31:14+5:30

India is an 'indispensable partner' in Japan's vision of the Indo-Pacific region: Japanese Ambassador | हिंद-प्रशांत क्षेत्र के जापान के दृष्टिकोण में भारत ‘अपरिहार्य साझेदार’ है : जापानी राजदूत

हिंद-प्रशांत क्षेत्र के जापान के दृष्टिकोण में भारत ‘अपरिहार्य साझेदार’ है : जापानी राजदूत

नयी दिल्ली, 19 जनवरी जापानी राजदूत सतोषी सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने दृष्टिकाण को हासिल करने के जापान के प्रयास में भारत ‘अपरिहार्य साझेदार’ है और दोनों देश समुद्री सुरक्षा एवं संपर्क के क्षेत्रों में अपना सहयोग गहरा बना रहे हैं।

राजदूत ने कहा, ‘‘ यह कहने की जरूरत नहीं है कि मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने दृष्टिकाण को हासिल करने के जापान के प्रयास में भारत ‘अपरिहार्य साझेदार’ है। मुक्त और खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र दोनों ही एशियाई समुद्री ताकतों: प्रशांत क्षेत्र में जापान एवं हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के लिए स्वभाविक साझा लक्ष्य है।’’

वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत, फ्रांस एवं भारत के बीच सहयोग विषय पर आयेाजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे जिसका आयोजन ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन ने किया था।

सतोषी ने कहा कि द्विपक्षीय प्रयासों के अलावा चतुष्कोणीय गठबंधन एक अन्य मंच है जहां भारत और जापान हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विषय पर मिलकर काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is an 'indispensable partner' in Japan's vision of the Indo-Pacific region: Japanese Ambassador

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे