हाफिज सईद के घर के पास धमाके के आरोप पर भारत का जवाब- आतंक को लेकर दुनिया जानती है पाकिस्तान का रिकॉर्ड

By विनीत कुमार | Published: July 9, 2021 10:31 AM2021-07-09T10:31:55+5:302021-07-09T10:36:52+5:30

पाकिस्तान के आरोपों के बाद अब भारत ने जवाब दिया है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए। भारत की ओर से साथ ही कहा गया कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड दुनिया जानती है।

India hits back after allegations says world knows Pakistan record on terrorism | हाफिज सईद के घर के पास धमाके के आरोप पर भारत का जवाब- आतंक को लेकर दुनिया जानती है पाकिस्तान का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के आरोपों पर भारत का जवाब (फाइल फोटो)

Highlightsलाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास हुए धमाके को लेकर पाकिस्तान ने लगाए थे भारत पर आरोपपाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि हमले की पीछे भारत का हाथ हैभारत ने इस पर जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए और आतंकवाद पर कार्रवाई करनी चाहिए

नई दिल्ली: आतंकी सरगना और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के लाहौर में घर के पास 23 जून को हुए धमाके लेकर पाकिस्तान के आरोपों पर भारत ने अब जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से भारत प्रायोजित आतंकवाद के आरोप पर गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामाबाद की ओर से फैलाया जा रहा प्रोपोगैंडा आधारहीन है। 

विदेश मंत्रालय की ओर से प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी आतंकवाद पर पाकिस्तान के रिकॉर्ड को जानती है। उन्होंने कहा, 'भारत के खिलाफ आधारहीन प्रोपोगैंड पाकिस्तान के लिए नई बात नहीं है। पाकिस्तान को इतनी ही कोशिश अपने यहां चीजों को ठीक करने और अपनी जमीन से संचालित हो रहे आतंकवाद के खिलाफ करनी चाहिए।'

बागची ने आगे कहा, 'जब आतंकवाद की बात होती है तो अंतर्राष्ट्रीय कम्यूनिटी पाकिस्तान की असलियत को जानती है। पाकिस्तान के अपने ही नेतृत्व इसे मानते रहे हैं जो लगातार ओसामा बिना लादेन जैसे आतंकी को शहीद बताते रहे हैं।'

पाकिस्तान ने लगाए थे भारत पर आतंकवाद के आरोप

पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने दरअसल रविवार को इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा था कि हमले के पीछे भारतीय का हाथ था और वो रॉ से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान में हुए इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 24 घायल हुए थे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर हमले को भारत प्रायोजित आतंकवाद बताया था। इसके बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी भारत पर अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के विरुद्ध ‘हाइब्रिड’ युद्ध में शामिल होने और आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप बुधवार को लगाया था। 

आरिफ अल्वी ने साथ ही कहा कि लाहौर के जोहार टाउन में हाफिज सईद के घर के बाहर धमाका भारत के समर्थन से करवाया गया था। इन आरोपों के बाद भारत की ओर से गुरुवार को जवाब दिया गया है। बता दें कि सईद 2008 मुंबई आतंकवादी हमले का साजिशकर्ता और प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा का सरगना है। 

Web Title: India hits back after allegations says world knows Pakistan record on terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे