POK में चुनाव कराने पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा- अवैध हैं चुनाव, इलाका खाली करे पाकिस्तान 

By अभिषेक पारीक | Published: July 29, 2021 09:44 PM2021-07-29T21:44:31+5:302021-07-29T21:52:20+5:30

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा है कि भारतीय क्षेत्रों में पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है और उसे अपने अवैध कब्जे वाले सभी इलाकों को खाली कर देना चाहिए।

India expressed strong objection to holding elections in POK, said - elections are illegal and Pakistan should vacate area | POK में चुनाव कराने पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा- अवैध हैं चुनाव, इलाका खाली करे पाकिस्तान 

एस. जयशंकर। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चुनाव कराने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय क्षेत्रों पर पाकिस्तान का अधिकार नहीं है और इसे खाली कर देना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि चुनाव अवैध कब्जे की सच्चाई और पाक द्वारा किये बदलावों को छिपाने की कोशिश है। 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चुनाव कराने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा है कि भारतीय क्षेत्रों में पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है और उसे अपने अवैध कब्जे वाले सभी इलाकों को खाली कर देना चाहिए। साथ ही कहा कि यह पाकिस्तान द्वारा अवैध कब्जे की सच्चाई को छुपाने की कोशिश है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान का इस भारतीय भू-भाग पर कोई अधिकार नहीं बनता है और उसे अपने अवैध कब्जे वाले सभी इलाकों को खाली कर देना चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले भारतीय भू-भाग में यह तथाकथित चुनाव कुछ और नहीं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा अपने अवैध कब्जे की सच्चाई और इन क्षेत्रों में उसके द्वारा किये गये बदलावों को छिपाने की कोशिश है।'

पीओके में पाकिस्तान के विधानसभा चुनाव कराए जाने के कुछ दिनों बाद उन्होंने यह कड़ी टिप्पणी की है। चुनावों के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि भारत ने इस बनावटी कवायद पर पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। 

स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इस कवायद का स्थानीय लोगों ने भी विरोध किया है और उसे खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, 'इस तरह का कार्य ना तो पाकिस्तान द्वारा किए गए अवैध कब्जे के सच को छिपा सकता है और ना ही इन अवैध कब्जे वाले क्षेत्रों में उसके द्वारा किये गये मानवाधिकारों के गंभीर हनन, शोषण और लोगों को स्वतंत्रता से वंचित करने के कृत्य पर पर्दा डाल सकता है।'

इसलिए हो रहा है विरोध 

भारत ने पीओके के जिन चुनावों को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है, उनमें इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। बावजूद इसके स्थानीय लोगों चुनावों को लेकर सवाल उठा रहे हैं। चुनाव में भारी धांधली के आरोप लग रहे हैं। 

Web Title: India expressed strong objection to holding elections in POK, said - elections are illegal and Pakistan should vacate area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे