भारत ने आतंकवाद के खिलाफ किया शानदार काम, अमेरिकी रिपोर्ट में की गई तारीफ

By शिवेंद्र राय | Published: February 28, 2023 10:44 AM2023-02-28T10:44:13+5:302023-02-28T10:46:18+5:30

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि भारत आतंकवाद की जांच से संबंधित सूचनाओं के लिए अमेरिकी अनुरोधों का तुरंत जवाब देता है और अमेरिकी सूचनाओं के जवाब में खतरों को कम करने का प्रयास करता है। ये भी बताया गया है कि भारत में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्वी राज्य, मध्य भारत के कुछ इलाके आतंकवाद प्रभावित हैं।

India did a great job against terrorism Country Reports on Terrorism 2021 India stated | भारत ने आतंकवाद के खिलाफ किया शानदार काम, अमेरिकी रिपोर्ट में की गई तारीफ

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ किया शानदार काम - रिपोर्ट

Highlightsअमेरिकी रिपोर्ट में की गई भारत की तारीफभारत ने आतंकवाद के खिलाफ किया शानदार काम - रिपोर्टआतंकी संगठन अब हमला करने की अपनी रणनीति बदल रहे हैं - रिपोर्ट

नई दिल्ली: अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने आतंकवाद से लड़ने में बेहतरीन काम किया है। अमेरिका के ब्यूरो ऑफ काउंटर टेरेरिज्म की रिपोर्ट 'कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेरेरिज्म 2021: इंडिया' में विस्तार से इस बात का जिक्र किया गया है कि भारत ने बंदरगाहों की सुरक्षा के लिए प्रवेश पर बायोग्राफिक और बायोमीट्रिक स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। इसके साथ ही कहा गया है कि भारत ने खुफिया एजेंसियों को मजबूत करने के साथ-साथ उनका बेहतरीन इ्तेमाल किया है जिससे आतंकवाद को कुचलने में सफलता मिली है।

'कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेरेरिज्म 2021: इंडिया' के अनुसार भारत सरकार ने 2021 में आतंकवादी संगठनों के संचालन का पता लगाने, उनकी गतिविधियों को रोकने और और उनको खत्म करने की दिशा में  महत्वपूर्ण प्रयास किए। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कैसे आतंकी संगठन अब अब हमला करने की अपनी रणनीति बदल रहे हैं और  ड्रोन और आईईडी का इस्तेमाल कर के आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।

रिपोर्ट में जून 2021 में जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग करके आतंकी घटना को अंजाम देने की वारदात का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही 
आतंकी गतिविधियों से लगातार लड़ने में जुटे भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा किए जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यों का जिक्र भी किया गया है। बताया गया है कि किस तरह जम्मू-कश्मीर जैसे आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय सेना युवाओं को कट्टरपंथ की तरफ जाने से रोकने के लिए स्कूल चलाने, मेडिकल कैंप लगाने और युवाओं को ट्रेनिंग देने समेत उन्हें रोजगार दिलाने जैसे काम कर रही है।

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि भारत आतंकवाद की जांच से संबंधित सूचनाओं के लिए अमेरिकी अनुरोधों का तुरंत जवाब देता है और अमेरिकी सूचनाओं के जवाब में खतरों को कम करने का प्रयास करता है। ये भी बताया गया है कि  भारत में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्वी राज्य, मध्य भारत के कुछ इलाके आतंकवाद प्रभावित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, आईएसआईएस, अल कायदा, जमात उल मुजाहिदीन, जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश जैसे आतंकी संगठन सक्रिय हैं।

Web Title: India did a great job against terrorism Country Reports on Terrorism 2021 India stated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे