भारत ने पीओके में ओआईसी के प्रतिनिधिमंडल के दौरे की आलोचना की

By भाषा | Updated: November 11, 2021 22:49 IST2021-11-11T22:49:14+5:302021-11-11T22:49:14+5:30

India criticizes visit of OIC delegation to PoK | भारत ने पीओके में ओआईसी के प्रतिनिधिमंडल के दौरे की आलोचना की

भारत ने पीओके में ओआईसी के प्रतिनिधिमंडल के दौरे की आलोचना की

नयी दिल्ली, 11 नवंबर भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा की बृहस्पतिवार को आलोचना की और इसे भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करार दिया।

ओआईसी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नियंत्रण रेखा का दौरा किया था, जहां पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने पहले भी कई बार कहा है कि हम (पाकिस्तान के) कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में इस प्रकार की यात्राओं को हमारे अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप के तौर पर देखते हैं।’’

इससे पहले भी भारत ने जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करने के लिए ओआईसी की निंदा की थी और उसे देश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणियों के लिए उसके मंच का निहित स्वार्थों द्वारा दुरुपयोग रोकने के लिए कहा था।

भारत का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों में हस्तक्षेप करने का ओआईसी को कोई अधिकार नहीं है और केंद्रशासित प्रदेश देश का अभिन्न हिस्सा है।

भारत ने पाकिस्तान से लगातार कहा है कि जम्मू कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा ‘‘था, है और हमेशा रहेगा’’। उसने पाकिस्तान को सच्चाई स्वीकार करने और भारत विरोधी दुष्प्रचार रोकने की भी सलाह दी।

ओआईसी प्रतिनिधिमंडल सप्ताह भर लंबी यात्रा पर रविवार को पाकिस्तान आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India criticizes visit of OIC delegation to PoK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे