Corona Update: भारत में कोरोना के 75 हजार से अधिक नए मामले, रिकॉर्ड 1.01 लाख मरीज एक दिन में हुए ठीक

By विनीत कुमार | Published: September 22, 2020 10:22 AM2020-09-22T10:22:02+5:302020-09-22T10:33:15+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 लाख के पार हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में हालांकि और दिनों के मुकाबले कम केस सामने आए हैं।

India Covid 19 update tally crosses 55 lakh mark with 75,083 new cases and 1,053 deaths | Corona Update: भारत में कोरोना के 75 हजार से अधिक नए मामले, रिकॉर्ड 1.01 लाख मरीज एक दिन में हुए ठीक

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 55 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55 लाख के पार हुआ, 24 घंटे में 75 हजार से अधिक मामलेदेश में अब तक कोरोना से 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं, अब तक 88,935 लोगों की कोरोना से मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 55 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 75,083 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना के 90 हजार से कम मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन में भारत में कोरोना से रिकॉर्ड 1,01,468 लोग ठीक हुए हैं।

भारत में ये लगातार चौथा दिन है जब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए आ रहे मामलों से कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से रिकवरी रेट अब देश में 80.86 हो चुका है। भारत में अब तक कुल 44,97,868 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1053 लोगों की मौत भी हुई है। देश में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 88,935 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 9,75,861 है। ये कुल मामलों का 17.54 प्रतिशत है। 


देश में कोरोना से मृत्यु दर फिलहाल 1.59 प्रतिशत है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट अभी 8.02 प्रतिशत बना हुआ है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक देश में कुल 6,53,25,779 टेस्ट हो चुके हैं। इस में 21 सितंबर को ही 9,33,185 सैंपल की जांच की गई।

भारत कोरोना संक्रमण से दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। पहले स्थान पर अमेरिका है। भारत में सितंबर में अभी तक 19,41,238 लाख कोरोना के नए केस सामने आ चुके हैं। इसमें 17,23,066 लोग ठीक हुए जबकि 24,46 लोगों की मौत हुई है। भारत में अगस्त से ही सबसे ज्यादा मामसे एक दिन में सामने आ रहे हैं। वहीं, हाल तक सितंबर में औसतन हर रोज करीब 90 हजार केस देखने को मिले हैं।

Web Title: India Covid 19 update tally crosses 55 lakh mark with 75,083 new cases and 1,053 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे