भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 519 मौत हुई है और 27114 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं।ये एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले हैं।
इसी के साथ देश में अब तक 22123 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। साथ ही कुल 820916 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 283407 है। वहीं, 515385 लोग ठीक भी हुए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो ये 62.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 9.59 प्रतिशत है। वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि देश में 10 जुलाई तक 1,13,07,002 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इसमें कल यानी शुक्रवार को 2,82,511 सैंपल की टेस्टिंग हुई।
महाराष्ट्र-कर्नाटक में रिकॉर्ड नए मामले
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 7,862 नए मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,38,461 हो गई। संक्रमण के कारण 226 और रोगियों की मौत होने के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 9,893 तक पहुंच गई। राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 1,32,625 तक पहुंच गई है।
वहीं, कर्नाटक में भी शुक्रवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,313 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 33,418 हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से 543 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 13,836 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में सुधरे हालात!
इधर दिल्ली में हालात जरूर सुधरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,089 नये मामले सामने आए, जिससे महानगर में ऐसे मामलों की संख्या 1.09 लाख से अधिक हो गयी, जबकि मरने वालों की संख्या 3,300 पहुंच गई। दिल्ली में 23 जून को अब तक के सर्वाधिक 3,947 मामले आये थे।