तकनीकी कारणों से लंदन में जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं हो सका भारत: सरकार

By भाषा | Updated: July 28, 2021 18:03 IST2021-07-28T18:03:11+5:302021-07-28T18:03:11+5:30

India could not attend climate summit in London due to technical reasons: Government | तकनीकी कारणों से लंदन में जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं हो सका भारत: सरकार

तकनीकी कारणों से लंदन में जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं हो सका भारत: सरकार

नयी दिल्ली, 28 जुलाई भारत कुछ दिनों पहले लंदन में तकनीकी दिक्कतों के कारण जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं हो सका। पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को उन खबरों को खारिज करते हुए यह बात कही कि देश बैठक में शामिल नहीं हुआ क्योंकि 15-16 जुलाई को आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में देश का रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था।

पर्यावरण मंत्रालय के प्रवक्ता गौरव खरे ने कहा, "भारत ने जी20 मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया और अपना रुख स्पष्ट किया। ब्रिटेन की जलवायु मंत्रिस्तरीय बैठक उसके ठीक बाद हुई थी। यह संसद सत्र के बीच में हो रही थी, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि इस बार हम शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकते, लेकिन हमने भाग नहीं लेने का फैसला कभी नहीं किया।

उन्होंने कहा, "आधिकारिक स्तर पर हम वर्चुअल तरीके से भाग लेना चाहते थे, लेकिन विभिन्न तकनीकी समस्याओं के कारण भाग नहीं ले सके।"

लंदन में आयोजित सम्मेलन में आमंत्रित 51 देशों में भारत शामिल था। इस साल के अंत में ब्रिटेन के ग्लासगो में होने वाले 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी 26) से पहले यह वैश्विक जलवायु संकट पर एक मंत्रिस्तरीय बैठक थी।

ऊर्जा और जलवायु पर जी20 संयुक्त मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद सीओपी 26 के मनोनीत अध्यक्ष आलोक शर्मा द्वारा बुलाए गए सम्मेलन में भारत को आमंत्रित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India could not attend climate summit in London due to technical reasons: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे