Covid-19: भारत में कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलो में 40 प्रतिशत की उछाल, 24 घंटे में 42625 केस, 562 की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 4, 2021 09:50 AM2021-08-04T09:50:37+5:302021-08-04T10:04:45+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर 4 लाख 10 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 62 लाख से अधिक डोज भी लगाई गई है।

India Coronavirus update 42625 new cases and 562 deaths in 24 hours | Covid-19: भारत में कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलो में 40 प्रतिशत की उछाल, 24 घंटे में 42625 केस, 562 की मौत

भारत में फिर 40 हजार से अधिक कोरोना के नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 25 हजार 757 हो गई है।देश में अब तक वैक्सीन की 48 करोड़ 52 लाख 86 हजार 570 डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में दिए गए 62 लाख डोजकेरल में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 23676 नए केस सामने आए, 148 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: भारत में एक दिन की कमी के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोमा संक्रमण के 42,625 केस आए हैं। वहीं, 562 लोगों की मौत भी इस अवधि में हुई है। इससे पहले कल के अपडेट के अनुसार 30 हजार से कुछ अधिक केस 24 घंटे में आए थे।

ऐसे में अब आए नए मामलों में करीब 40 प्रतिशत की उछाल है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 25 हजार 757 हो गई है। एक्टिव केस में भी वृद्धि हुई है और ये अब 4 लाख 10 हजार 353 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह बताया कि देश में कोरोना से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या अब 3 करोड़ 17 लाख 69 हजार 132 हो गई है। इसमें हालांकि 3 करोड़ 9 लाख 33 हजार 22 लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में ही 36 हजार 668 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे।

इस बीच देश में वैक्सीन की 48 करोड़ 52 लाख 86 हजार 570 डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 62 लाख 53 हजार 741 डोज कल लगाए गए।


कोरोना वायरस: केरल ने बढ़ा रखी है चिंता

केरल में एक बार फिर 20 हजार से अधिक केस आए हैं। लगातार छह दिन 20 हजार से अधिक कोरोना मामलों के बाद कल इसमें कमी आई थी। हालांकि 24 घंटे में इस बार 23676 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 148 और लोगों की राज्य में कोरोना से मौत भी हो गई। केरल में अभी तक 17,103 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

इसके अलावा महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 6,005 के नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 63,21,068 हो गए जबकि 177 और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 1,33,215 पहुंच गई है। 
राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अभी 74,318 रह गई है। मुंबई में 291 नए मामले मिले और तीन संक्रमितों की मौत हुई है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: India Coronavirus update 42625 new cases and 562 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे