Coronavirus Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 55 हजार नए केस, पिछले करीब 2 महीनों में सबसे कम

By विनीत कुमार | Published: October 13, 2020 09:37 AM2020-10-13T09:37:17+5:302020-10-13T09:37:17+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 5 हफ्तों में नए मामलों में औसतन कमी आ रही है।

India coronavirus update 13 october spike of 55,342 new cases and 706 deaths in 24 hours | Coronavirus Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 55 हजार नए केस, पिछले करीब 2 महीनों में सबसे कम

भारत में कोरोना से 62 लाख से अधिक लोग हुए अब तक ठीक (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 55,342 नए मामले, 706 लोगों की मौतभारत में अब कुल संक्रमितों की संख्या  71,75,881 है, अब तक 62 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं ठीक

भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 55,342 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 706 लोगों की मौत हुई है।

पिछले करीब दो महीनों में ये पहली बार है जब कोरोना के एक दिन में 55 हजार के करीब नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं, ये लगातार दूसरा दिन है जब 70 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी अपडेट के अनुसार भारत में अब कुल संक्रमितों की संख्या  71,75,881  हो गई है। इसमें एक्टिव मरीज 8,38,729 हैं। वहीं, 62,27,296 लोग अब तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से कुल 1,09,856 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार अब तक देश में कोरोना के लिए 8,89,45,107 सैंपल की जांच हुई है। ये आंकड़े 12 अक्टूबर तक के हैं। इसमें कल यानी 12 तारीख को 10,73,014 सैंपल की जांच की गई।


 

भारत में अब रिकवरी रेट 86.8 प्रतिशत हो गया है। अच्छी बात ये भी है कि भारत में हर दिन आने वाले नए कोरोना केस अब करीब 90 हजार से घटकर औसतन 72 से 74 हजार के बीच पहुंच गए हैं। 

भारत में कोरोना से होने वाले मौत की दर 1.5 प्रतिशत है। वहीं पॉजिटिविटि रेट 5.2 प्रतिशत है। भारत में पिछले करीब एक महीने से रोजाना औसतन 9 लाख टेस्ट हो रहे हैं। ऐसे में साप्ताहिक पॉजिटिविटि रेट भी 8.4 से घटकर अब 6.3 प्रतिशत हो गया है। 

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 7,089 नए मामले सामने आए। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,35,315 हो गई है। वहीं, अब तक 40,514 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में पिछले 48 घंटे में 100 लोगों की मौत हुई। राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12,81,896 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2,12,439 है।

बात दिल्ली की करें तो देश की राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,809 हो गई है। सोमवार को यहां 40 लोगों की मौत हुई। वहीं, संक्रमण के 1,849 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.11 लाख से ज्यादा हो गई। 10 अक्टूबर और 29 सितंबर को शहर में संक्रमण से 48 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले 16 जुलाई को दिल्ली में 58 लोगों की मौत हुई थी। 

Web Title: India coronavirus update 13 october spike of 55,342 new cases and 706 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे