भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में सामने आए करीब 23 हजार मामले

By विनीत कुमार | Published: March 11, 2021 09:48 AM2021-03-11T09:48:08+5:302021-03-11T12:48:28+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 22,854 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केसों में भी वृद्धि दर्ज की गई है।

India coronavirus new cases big jump reports 22854 covid cases in 24 hours 11 march update | भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में सामने आए करीब 23 हजार मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के करीब 23 हजार नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,854 नए मामले सामने आए हैंएक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 89 हजार के पार हो गई है, कल ये 1 लाख 84 हजार के करीब थीमहाराष्ट्र में इस साल एक दिन में आए सबसे अधिक मामले बुधवार को सामने आए, दिल्ली में भी कोरोना मामलों में उछाल

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 24 घंटे में बड़ा उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार एक दिन में देश में 22,854 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 126 लोगों की मौत भी हुई है। इस बीच 18,100 लोग बीमारी से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़, 12 लाख, 85 हजार 561 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 1 लाख 89 हजार 226 हैं। एक्टिव केस में भी ये वृद्धि है। वहीं, कुल मृतकों की संख्या अब एक लाख 58 हजार 189 हो गई है।


इससे पहले कल 17,921 नए मामले पूरे देश में सामने आए थे। बता दें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 

दिल्ली में दो महीने बाद सबसे अधिक कोरोना केस

दिल्ली में बुधवार को लगभग दो महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 370 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर बढ़कर 0.52 प्रतिशत हो गई है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,931 हो गई है। 

इससे पहले दिल्ली में 370 से अधिक मामले चार जनवरी को सामने आए थे। उस दिन 384 लोगों में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बहरहाल, दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,42,030 हो गई है। 

महाराष्ट्र से आए सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले

वहीं, पूरे देश की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को 13,659 नए मामले सामने आए। इस साल एक दिन में ये राज्य में ये सबसे अधिक नए मामले है। 

महाराष्ट्र में इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई है। वहीं 54 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या भी राज्य में बढ़कर 52,610 हो गई है। 

बताते चलें कि देश में छह राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। करीब 84 फीसदी मामले केवल इन 6 राज्यों से हैं।

Web Title: India coronavirus new cases big jump reports 22854 covid cases in 24 hours 11 march update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे