भारत में 81 दिन बाद कोरोना के नए मामले 60 हजार से कम, 24 घंटे में 1576 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: June 20, 2021 09:36 AM2021-06-20T09:36:14+5:302021-06-20T09:45:59+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना एक्टिव मामले अब घटकर 7 लाख से कुछ अधिक रह गए हैं। दैनिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम पर बना हुआ है। वहीं 27 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

India corona update reports 58419 new covid cases less than 60,000 after 81 days | भारत में 81 दिन बाद कोरोना के नए मामले 60 हजार से कम, 24 घंटे में 1576 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के 58419 नए मामले मिले

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में 58419 नए केस सामने आए हैं, 87 हजार से ज्यादा हुए ठीककोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या अब देश में बढ़कर 3 लाख 86 हजार 713 हो गई हैपिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मामले केरल से मिले, इसके बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु का स्थान

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 58419 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। पिछले 81 दिनों में ये पहली बार है जब एक दिन में संक्रमण के 60 हजार से कम केस आए हैं। इस बीच पिछले 24 घंटे में 1576 लोगों की मौत भी इस महामारी से हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार कोरोना से मरने वालों की संख्या अब देश में बढ़कर 3 लाख 86 हजार 713 हो गई है। ताजा अपडेट के बाद देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 98 लाख 81 हजार 965 पहुंच गई है।

इसमें से 2 करोड़ 87 लाख 66 हजार 9 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 87,619 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की भी संख्या अब घटकर 7 लाख 29 हजार 243 हो गई है। इस बीच 27 करोड़ 66 वाख 93 हजार 572 लोगों को कोरोना की वैक्सीन देश में लगाई जा चुकी है।


Coronavirus: रिकवरी रेट 96 प्रतिशत से अधिक

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब रिकवरी रेट 96.27 प्रतिशत हो गया है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम पर बना हुआ है। ये फिलहाल 3.43 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर भी 5 प्रतिशत से कम 3.22 पर है।

देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मरीज केरल से मिले। यहां पिछले 24 घंटे में 12443 केस सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र से 8912 मामले मिले हैं। इसके अलावा तमिलनाडु से 8183 केस और कर्नाटक से 5815 मामले मिले हैं। आंध्र प्रदेश से 5674 केस सामने आए हैं।

वहीं आईसीएमआर ने बताया है कि देश में अब तक कुल 39 करोड़ 10 लाख 19 हजार 83 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसमें कल यानी शनिवार को ही 18 लाख 11 हजार 446 टेस्ट किए गए।

Web Title: India corona update reports 58419 new covid cases less than 60,000 after 81 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे