Corona Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60 हजार से अधिक नए मामले, 848 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 25, 2020 09:34 AM2020-08-25T09:34:49+5:302020-08-25T09:44:57+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 31 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा भी 58 हजार से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

India corona update covid 19 case tally crosses 31 lakh mark with 60975 cases 24 hours | Corona Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60 हजार से अधिक नए मामले, 848 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,975 नए मामले

HighlightsCorona Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 31 लाख के पार पहुंचेपिछले 24 घंटे में देश में 60,975 नए मामले, अब तक 24 लाख से अधिक लोग हुए ठीक

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 60,975 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 848 लोगों की मौत भी इस महामारी से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 58,390 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या अब देश में 31,67,324 हो गई है। इसमें एक्टिव केसों की संख्या 7,04,348 है जबकि 24 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 24,04,585 है।

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में अब तक साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में 3,68,27,520 सैंपल के टेस्ट हुए। इसमें कल यानी सोमवार को ही 9,25,383 सैंपल के टेस्ट हुए।


Coronavirus: रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ऊपर

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भारत के लिए राहत की बात रिकवरी रेट है। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर अब 75.91 प्रतिशत पर पहुंच गई है। साथ ही पॉ़जिटिविटी रेट में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है। ये अब सात प्रतिशत से नीचे आकर 6.58 फीसदी हो गई है।

बता दें कि देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना मरीज हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 11,015 नये मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 6,93,398 हो गई है। ऐसे में आज शाम तक राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या सात लाख के पार होने के आसार हैं।

महाराष्ट्र में अबतक 22,465 लोग अपनी जान इस महामारी में गंवा चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या पांच लाख के पार यानी 5,02,490 तक पहुंच गई है। इस समय राज्य में 1,68,126 मरीजों का उपचार जारी है।

पिछले 24 घंटों में जिन 848 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 212 महाराष्ट्र से, 127 कर्नाटक से, 97 तमिलनाडु से, 86 आंध्र प्रदेश से, 61 उत्तर प्रदेश से, 57 पश्चिम बंगाल से, 43 पंजाब से, 18 झारखंड से, 17 मध्य प्रदेश से, 13-13 दिल्ली और गुजरात से, 12 राजस्थान से और 11 केरल से है। 

वहीं असम, हरियाणा और ओडिशा में संक्रमण से 10 लोगों की, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में नौ-नौ लोगों की, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में सात-सात, पुडुचेरी और त्रिपुरा में पांच-पांच गोवा में चार, बिहार में तीन जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में दो-दो लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 58,930 मौतों में, सबसे अधिक 22,465 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। 

English summary :
CoronaVirus Outbreak in India Today's Update: total cases of corona infection in India have now crossed 31 lakh. At the same time, the death toll has also exceeded 58 thousand. In the last 24 hours, 848 people have died from Corona.


Web Title: India corona update covid 19 case tally crosses 31 lakh mark with 60975 cases 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे