Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में 918 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: October 11, 2020 09:48 AM2020-10-11T09:48:10+5:302020-10-11T09:48:10+5:30

Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमितों का मामला अब बढ़कर 70 लाख के पार हो गया है। देश में अभी एक्टिव मरीज 8,67,496 हैं जबकि 60 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

India Corona Update 11 October tally crosses 70 lakh with 74,383 new cases 918 deaths | Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख के पार पहुंचा, 24 घंटे में 918 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 70 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlights Corona Updat: भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 74 हजार मामले, 918 लोगों की मौतभारत में अब तक 60 लाख से अधिक लोग कोरोना को दे चुके हैं मात, 8.67 लाख एक्टिव मरीज

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 70 लाख के पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 74,383 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 918 लोगों की मौत भी कोरोना महामारी से हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,53,807 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 8,67,496 है जबकि 60,77,977 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से कुल 1,08,334 लोगों की जान गई है।

यह लगातार तीसरा दिन है भारत में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख से कम है। इस बीच राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 86 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। 

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक कोरोना के लिए 8,68,77,242 सैंपल की जांच की जा चुकी है। ये आंकड़े 10 अक्टूबर तक के हैं। इसमें कल यानी शनिवार को ही 10,78,544 सैंपल की जांच की गई। 


देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शनिवार देर शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के 11,416 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,17,434 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 40,040 हो गई है। 

राज्य में अब तक 12,55,779 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 2,21,156 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, मुंबई में संक्रमण के 2,203 मामले सामने आए। शहर में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,27,276 हो गई है। वहीं, अब तक यहां 9,391 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में जिन 918 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 308, कर्नाटक में 102, तमिलनाडु में 67, पश्चिम बंगाल में 62, उत्तर प्रदेश में 60, दिल्ली में 48, छत्तीसगढ़ में 39 और आंध्र प्रदेश में 35 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: India Corona Update 11 October tally crosses 70 lakh with 74,383 new cases 918 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे