भारत ने इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी पर हमले की निंदा की

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:09 IST2021-11-07T20:09:43+5:302021-11-07T20:09:43+5:30

India condemns attack on Iraqi Prime Minister Mustafa al-Kadhimi | भारत ने इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी पर हमले की निंदा की

भारत ने इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी पर हमले की निंदा की

नयी दिल्ली, सात नवंबर भारत ने रविवार को इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी पर विस्फोटकों से लैस ड्रोन से किए गए हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि किसी भी सभ्य समाज में आतंकवाद तथा हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

रविवार को हुए हमले में कदीमी बाल-बाल बच गए। बगदाद के उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन इलाके में उनके आवास को निशाना बनाने के लिए विस्फोटकों से लदे ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘आज सुबह ड्रोन हमले में इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या के प्रयास की हम कड़ी निंदा करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी सभ्य समाज में आतंकवाद और हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उन्हें इराक में शांति और स्थिरता को कमजोर करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’’

खबरों के मुताबिक, हमले में प्रधानमंत्री कदीमी के छह सुरक्षा गार्ड घायल हो गए।

इस हमले के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में बागची ने कहा, ‘‘हमले में हताहत हुए लोगों के प्रति हम अपनी चिंता व्यक्त करते हैं और इराक में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अपना समर्थन दोहराते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India condemns attack on Iraqi Prime Minister Mustafa al-Kadhimi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे