पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर को वापस पाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: December 3, 2020 22:51 IST2020-12-03T22:51:41+5:302020-12-03T22:51:41+5:30

India committed to regain Pakistan-occupied Jammu and Kashmir: Jitendra Singh | पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर को वापस पाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : जितेंद्र सिंह

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर को वापस पाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : जितेंद्र सिंह

जम्मू, तीन दिसंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (पीओजेके) को वापस पाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है और दोनों पड़ोसी देशों के बीच यही एकमात्र लंबित मुद्दा है।

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दा जैसा कोई मुद्दा नहीं है और जम्मू कश्मीर किसी अन्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के समान ही भारत का हिस्सा है। ’’

भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के इलाकों को पाकिस्तान द्वारा खाली किए जाने के लिए सभी पार्टियों द्वारा आम सहमति से स्वीकार किए गए और 1994 में संसद में पारित किए गए एक प्रस्ताव का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि इतने साल बाद भी ये इलाके पड़ोसी देश के अवैध कब्जे में हैं।

उन्होंने कहा कि पीओजेके के लोग लंबे समय से लोकतंत्र से वंचित रहे हैं और उनसे सरकार का यह वादा है कि वह उन्हें जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण के साथ भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली का लाभार्थी बनाएगी।

सिंह ने यह भी दावा किया कि सीमावर्ती इलाकों में पिछले सात दशकों से लंबित पड़े बंकरों और पुलों का निर्माण कार्य सिर्फ पिछले पांच-छह वर्षों में किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India committed to regain Pakistan-occupied Jammu and Kashmir: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे