भारत-चीन का आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास सात दिसंबर से शुरु
By भाषा | Updated: December 3, 2019 06:11 IST2019-12-03T06:11:58+5:302019-12-03T06:11:58+5:30
रक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में दो सामरिक अभ्यास शामिल होंगे एक आतंकवाद रोधी अभ्यास और दूसरा मानवीय एवं आपदा राहत अभियान

भारत-चीन का आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास सात दिसंबर से शुरु
मेघालय के उमरोई में आठवां भारत-चीन संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “हाथों में हाथ-2019” सात दिसंबर से शुरू होगा। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दो सप्ताह तक चलने वाले इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करना है। तिब्बत सैन्य कमान से 130 सैनिकों वाला एक चीनी दल और इतनी ही संख्या में भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास में शामिल होगी।
कंपनी स्तर के इन अभ्यास को संबंधित बटालियन मुख्यालय नियंत्रित करेगा। रक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में दो सामरिक अभ्यास शामिल होंगे एक आतंकवाद रोधी अभ्यास और दूसरा मानवीय एवं आपदा राहत अभियान