इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी: कांग्रेस के जयराम रमेश

By रुस्तम राणा | Published: December 10, 2023 07:41 PM2023-12-10T19:41:55+5:302023-12-10T19:41:55+5:30

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक फिर से स्थगित कर दी गई है और 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी।

INDIA bloc's fourth meeting on December 19 in Delhi: Congress's Jairam Ramesh | इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी: कांग्रेस के जयराम रमेश

इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी: कांग्रेस के जयराम रमेश

Highlightsविपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक दिल्ली में 19 दिसंबर को आयोजित होगीकांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को इसकी जानकारी दीउन्होंने कोई कारण नहीं बताया कि 17 दिसंबर से बैठक क्यों स्थगित की गयी

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक दिल्ली में 19 दिसंबर को आयोजित होगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को इसकी जानकारी दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्षी इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक फिर से स्थगित कर दी गई है और 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी। उन्होंने कोई कारण नहीं बताया कि 17 दिसंबर से बैठक क्यों स्थगित की गयी। 

इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित गठबंधन के शीर्ष नेताओं के फैसले के बाद बैठक 17 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। जिसे पहली बार 6 दिसंबर को बुलाई गई थी।

कांग्रेस ने 6 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के चुनाव नतीजे घोषित होने के दिन बैठक बुलाई थी। जैसे ही भाजपा ने तीन राज्यों में आधे का आंकड़ा पार किया, विपक्षी गुट की बैठक की घोषणा की गई।

कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा और अब उत्तरी क्षेत्र में केवल हिमाचल प्रदेश ही बचा है। यह केवल तीन राज्यों में अपने दम पर शासन कर रही है और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन में जूनियर पार्टनर के रूप में बिहार और झारखंड में सत्ता में है।

 

Web Title: INDIA bloc's fourth meeting on December 19 in Delhi: Congress's Jairam Ramesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे