Independence Day 2023: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट, घुसपैठ और तस्करी को लेकर बीएसएफ ने गश्ती बढ़ाई, जानें क्या है शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2023 12:52 PM2023-08-10T12:52:10+5:302023-08-10T12:54:25+5:30

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मद्देनजर, घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को देखते हुए ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

Independence Day 2023 BSF patrolling India-Pakistan international border from August 11 to 17 regarding operation alert infiltration and smuggling what schedule | Independence Day 2023: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट, घुसपैठ और तस्करी को लेकर बीएसएफ ने गश्ती बढ़ाई, जानें क्या है शेयडूल

file photo

Highlightsबल भारत-पाकिस्तान सरहद के पास तारबंदी के करीब कड़ी नजर रखेगा।गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।सीमा पार से किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सकें।

Independence Day 2023: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलायेगा। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मद्देनजर, घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को देखते हुए ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

बीएसएफ के अनुसार, इस दौरान बल भारत-पाकिस्तान सरहद के पास तारबंदी के करीब कड़ी नजर रखेगा और गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। ऊंटों से गश्त और पैदल गश्ती भी बढ़ाई जाएगी। 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी ताकि सीमा पार से किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सकें।

सीमा सुरक्षा बल के (राजस्थान फ्रंटियर) के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने बताया कि 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएफ तारबंदी पर अपनी चौकसी को बढ़ा देता है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि बीएसएफ पूरे साल सरहद पर चौकस रहता है, लेकिन इन दिनों वह ज्यादा अलर्ट हो जाता है।’’

उन्होंने बताया कि इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ-साथ सभी अधिकारी भी सीमा पर रहेंगे तथा चौकसी पर नजर रखेंगे। संवेदनशील इलाकों में जवानों की विशेष तैनाती की जाएगी। रस्तोगी ने बताया, ‘‘आपरेशन अलर्ट में बीएसएफ की सभी शाखाओं के अधिकारी और जवान हिस्सा लेंगे। सरहद पर रेगिस्तानी इलाकों में दूर-दूर, वीरान जगहों से किसी भी तरह की घुसपैठ न हो इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल विशेष व्यवस्था करता है। ऑपरेशन अलर्ट 11 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगा।’’ 

Web Title: Independence Day 2023 BSF patrolling India-Pakistan international border from August 11 to 17 regarding operation alert infiltration and smuggling what schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे