Income Tax : अब नजदीकी पोस्ट ऑफिस से भी जमा कर सकते हैं इनकम टैक्स, भारतीय डाक ने करदाताओं के लिए शुरू की सेवा, जानिए क्या करना होगा

By दीप्ती कुमारी | Published: July 17, 2021 01:33 PM2021-07-17T13:33:41+5:302021-07-17T13:42:47+5:30

अब करदाताओं को अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है । अब आपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के सीएससी काउंटर पर जाकर भी अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं ।

income tax taxpayers can now file income tax return itr at nearby post offie csc counter | Income Tax : अब नजदीकी पोस्ट ऑफिस से भी जमा कर सकते हैं इनकम टैक्स, भारतीय डाक ने करदाताओं के लिए शुरू की सेवा, जानिए क्या करना होगा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअब आप पोस्ट ऑफिस से भी इनकम टैक्स रिटर्न जमा कर सकते हैइसके लिए बस आपको पोस्ट ऑफिस के सीएससी काउंटर पर जाना होगा भारतीय डाक ने स्वयं इस सुविधा की जानकारी दी है

मुंबई :  करदाताओं के लिए एक अच्छी खबर है । अब करदाता अपना इनकम टैक्स नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी जमा कर सकते है । यह सुविधा भारतीय डाक ने करदाताओं की सहूलियत के लिए शुरू की है । इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा और बस आपका काम हो जाएगा । इस सुविधा से देश के लाखों करदाताओं को इनकम टैक्स रिर्टन (आईटीआर) भरने में सुविधा होगी । भारतीय डार विभाग ने इस सेवा के बारे में पहले ही एलान कर दिया है । 

डाक विभाग ने दी जानकारी 

आमतौर पर लोग अपना आईटीआर भरने के लिए पेशेवर इनकम टैक्स एक्सपर्ट और सीए रखते हैं । हालांकि हम लोग ऑनलाइन भी टैक्स भर सकते है लेकिन कई तकनीकी जानकारी के अभाव और खामियों के कारण लोग बहुत बार ऐसा नहीं करते । ऐसे में डाक विभाग ने आईटीआर रिर्टन में लोगों को बड़ी राहत दी है । डाक विभाग ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है  . आप अपने नजदीकी डाकघर में सीएससी काउंटर पर आसानी से आयकर रिर्टन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं । '

इसके अलावा आप सीबीडीटी की वेबसाइट पर जाकर भी अपना आईटीआर दाखिल कर सकते हैं । इसके लिए आप www.incometax.gov.in पर जाएं और अपनी संबंधित सभी जानकारी भरकर आसानी से घर बैठे टैक्स भर सकते हैं । इसके अलावा आपको बताते दे कि सीबीडीटी ने टैक्स रिर्टन जमा करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है । अगर आपकी सालान आय 2.50 लाख से ज्यादा है तो आपको इनकम रिटर्न भरना होगा । नौकरी , कारोबार और पेशे में तय छूट सीमा से अधिक आमदनी है तो आपको टैक्स भरना होगा ।

 क्या होता सीएससी 

पोस्ट ऑफिस में चलाए जाने वाले कॉमन सर्विस सेंटर बेहद जरूरी माने जाते है । इस सेंटर पर कई बड़े-बड़े काम आसानी से हो जाते हैं । लोगों को इस सेंटर की मदद लेने के लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होता है । पोस्ट ऑफिस की सीएससी सेवा पूरे देश में समान रूप से चलाई जाती है । इस सेंटर के जरिए कई वित्तीय काम आसानी से निपटाए जा सकते हैं । यहां होने वाले कार्यों में मुख्य रूप से डाक सेवा, बैंकिंग, इंश्योरेंस से जुड़े होते हैं । इसके अलावा भी कई सरकारी सुविधाओं का लाभ और सूचना सीएससी काउंटर से ली जा सकती है । भारत सरकार ने देश के नागरिकों को सुविधा देने के लिए डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत कई ई-सर्विस सुविधाओं  का संचालन किया है । 
 

Web Title: income tax taxpayers can now file income tax return itr at nearby post offie csc counter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे