अजित पवार से जुड़े परिसरों पर आयकर छापे भारत की सबसे बड़ी छापेमारी: सोमैया

By भाषा | Published: October 13, 2021 09:21 PM2021-10-13T21:21:37+5:302021-10-13T21:21:37+5:30

Income Tax raids on Ajit Pawar's premises biggest in India: Somaiya | अजित पवार से जुड़े परिसरों पर आयकर छापे भारत की सबसे बड़ी छापेमारी: सोमैया

अजित पवार से जुड़े परिसरों पर आयकर छापे भारत की सबसे बड़ी छापेमारी: सोमैया

पुणे, 13 अक्टूबर भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने बुधवार को दावा किया कि आयकर अधिकारियों द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के परिवार के सदस्यों से जुड़े परिसरों पर मारे गए छापे भारत में ऐसी 'सबसे बड़ी' छापेमारी है।

सोमैया ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया, ''छापे पिछले 7 दिनों से चल रहे हैं। मेरे अनुसार, छापों की आंच 24 से अधिक प्रमोटरों, निदेशकों, मालिकों, फर्मों, परियोजनाओं तक पहुंच गई है। (आईटी अधिकारी) दीवारों, सर्वर रूम, बेसमेंट और पार्किंग स्थलों में छुपाकर रखी गई चीजें बरामद कर रहे हैं।’’

अधिकारियों ने कर चोरी के आरोपों के आधार पर अजित पवार की बहनों और अन्य रिश्तेदारों से जुड़े व्यवसायों की भी तलाशी ली थी।

सोमैया ने अजित पवार और सतारा जिले की एक चीनी मिल के बीच लिंक होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, 'मैं अजित पवार से पूछना चाहता था कि उस चीनी मिल के मालिक और मुख्य शेयरधारक कौन हैं।''

सोमैया ने कहा कि अगर नेटफ्लिक्स (आईटी छापे पर) एक श्रृंखला बनाने का फैसला करता है, तो अजित पवार को कम से कम 200 करोड़ रुपये से 400 करोड़ रुपये की रॉयल्टी मिलेगी।

उन्होंने आरोप लगाया, ''यह ठाकरे-पवार सरकार नंबर एक घोटालेबाज सरकार है। भाजपा का लक्ष्य महाराष्ट्र को इस घोटालेबाज सरकार से मुक्त कराना है।''

अजित पवार ने पहले संवाददाताओं से कहा था कि वह इस मामले पर तभी बोलेंगे जब 'सरकारी मेहमान' तलाशी के बाद वापस चले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax raids on Ajit Pawar's premises biggest in India: Somaiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे