आयकर विभाग ने गुजरात के एक समूह के 500 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता लगाया

By भाषा | Updated: December 7, 2021 13:03 IST2021-12-07T13:03:17+5:302021-12-07T13:03:17+5:30

Income Tax Department unearths unaccounted transactions of over Rs 500 crore of a group from Gujarat | आयकर विभाग ने गुजरात के एक समूह के 500 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता लगाया

आयकर विभाग ने गुजरात के एक समूह के 500 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता लगाया

नयी दिल्ली, सात दिसंबर आयकर विभाग ने पिछले महीने स्टेनलेस स्टील तथा धातु पाइप का निर्माण करने वाले गुजरात स्थित एक समूह के परिसरों पर छापेमारी के बाद 500 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता लगाया है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में अहमदाबाद और मुंबई स्थित समूह के तीन परिसरों पर 23 नवंबर को छापेमारी की गई थी।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘‘ बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य आदि मिले हैं और उन्हें जब्त किया गया है। इन साक्ष्यों में समूह की बेहिसाब आय का विस्तृत रेकॉर्ड है, जिसके लिए देय करों का भुगतान नहीं किया गया।’’

सीबीडीटी ने कहा कि सबूतों का प्रारंभिक विश्लेषण इंगित करता है कि समूह ‘‘माल और नकदी की बेहिसाब बिक्री में लिप्त था, जो खाते की नियमित पुस्तकों में दर्ज नहीं है।’’

सीबीटीडी ने कहा कि एक प्रमुख व्यक्ति की व्हाट्सएप चैट में समूह द्वारा अपनी कर योग्य आय को ‘‘कम’’ करके दिखाने और उससे खातों में फर्जी व्यावसायिक प्रविष्टियां दर्ज कराने के सबूत मिले हैं। 18 बैंक लॉकर पर अंकुश लगाया गया है।

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘ छापेमारी में 500 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता चला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department unearths unaccounted transactions of over Rs 500 crore of a group from Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे