आयकर विभाग ने शिअद विधायक, कई रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में छापा मारा
By भाषा | Updated: November 16, 2021 16:28 IST2021-11-16T16:28:14+5:302021-11-16T16:28:14+5:30

आयकर विभाग ने शिअद विधायक, कई रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में छापा मारा
लुधियाना(पंजाब),16 नवंबर आयकर विभाग ने मंगलवार को अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली सहित कई रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों की तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिन परिसरों की तलाशी ली गई, उनमें लुधियाना में दाखा विधानसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के विधायक अयाली का एक कार्यालय और फार्म हाउस भी शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के अधिकारियों द्वारा तलाशी की कार्रवाई मंगलवार सुबह शुरू हुई और यह अब तक जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।